बतौर अभिनेत्री अपनी पहचान बना चुकी
स्वरा भास्कर अब लेखक के तौर पर पहचान
बनाने की हसरत रखती हैं. स्वरा को शूट बीच जब भी समय मिलता है वे स्क्रिप्ट
राइटिंग करती हैं और उनकी इस स्क्रिप्ट पर साल के अंत तक शूटिंग भी शुरू
हो जाएगी. कहानी लव ट्रायंगल है, जो बिहार की धरती पर आधारित होगी. स्टोरी का सारा आइडिया स्वरा का है, डायलॉग और स्क्रीनप्ले भी ही स्वरा ने लिखा है.
स्वरा कहती है, 'मैंने पहला ड्राफ्ट तीन साल पहले लिखा था और फाइनल ड्राफ्ट कुछ महींने पहले पूरा किया है. पहले मैं सोच रही थी की फिल्म भी डायरेक्ट करूं लेकिन सिर्फ एक्टिंग ही करूंगी. मैं उम्मीद करती हूं की यह फिल्म इस साल के अंत तक फ्लोर पर आ जाएगी. कुछ निर्माताओं को स्क्रिप्ट पसंद भी आई है लेकिन मैं आधिकारिक पुष्टि के लिए इंतजार कर रही हूं.'