Advertisement

स्वरा भास्कर हुईं ATM धोखाधड़ी का शिकार

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने खारघर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है कि किसी ने धोखेधड़ी से उनके एटीएम से पैसे निकाले हैं.

स्वरा भास्कर स्वरा भास्कर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने खारघर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है कि किसी ने धोखेधड़ी से उनके एटीएम से पैसे निकाले हैं. जी हां, सलमान खान की एक आने वाली फिल्म के लिए करजात में शूटिंग कर रही स्वरा एटीएम धोखाधड़ी का शिकार हो गई हैं. 27 अगस्त को नवी मुम्बई के एक शॉपिंग मॉल के एटीएम से जब उन्होंने रुपये निकालने चाहे तो मशीन खराब थी. लेकिन कुछ मिनट बाद ही उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि उनके अकॉउंट से 20 हजार रुपये निकाले गए हैं.

Advertisement

स्वरा के एक करीबी सूत्र के अनुसार , 'अपनी शूटिंग खत्म करने के बाद स्वरा अपने होटल वापस जा रही थीं. उन्होंने रास्ते में खारघर के एक मॉल के एटीएम से कैश निकालने की सोची. एटीएम बहुत धीरे चल रहा था और बाहर खड़े 2 लोगों ने बताया कि मशीन खराब है. ऐसे में वो बिना कोई ट्रांजैक्शन किए बाहर आ गईं. थोड़ी देर बाद उन्हें मैसेज मिला कि उनके अकॉउंट से 20 हजार रुपये निकले हैं. स्वरा चौंक गईं क्योंकि उन्होंने तो मशीन में एटीएम पिन भी नहीं डाला था.'

जब स्वरा ने वापस एटीएम जाकर देखा तो मशीन ठीक थी. उन्होंने तुरंत खारघर पुलिस से इसकी शिकायत की. फिल्म प्रोडक्शन यूनिट के लोग भी तुरंत स्वरा की मदद के लिए वहां आ पहुंचे. स्वरा ने तुरंत अपने बैंक को भी इस धोखेधड़ी की खबर दी. लेकिन अभी तक पैसा उनके अकॉउंट में वापस नहीं आया है.

Advertisement

स्वरा सबसे ज्यादा इस बात से परेशान हैं कि बिना उनके एटीएम पिन डाले कैसे उनका अकॉउंट हैक हो गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement