Advertisement

वीरे दी वेडिंग के एक सीन से ट्रोल हुईं स्वरा, दिया करारा जवाब

करीना कपूर खान, स्वरा भास्कर और सोनम कपूर की फिल्म "वीरे दी वेडिंग" का एक सीन विवादों की वजह बन गया है.

स्वरा भास्कर स्वरा भास्कर
अनुज कुमार शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2018,
  • अपडेटेड 10:44 PM IST

करीना कपूर खान, स्वरा भास्कर और सोनम कपूर स्टारर फिल्म "वीरे दी वेडिंग" 2 दिन में 22 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है. फिल्म में एक सीन है जिसमें स्वरा भास्कर मास्टरबेशन करती नजर आती है. यदि आपने फिल्म देखी है तो 'चरम सुख' प्राप्ति के प्रयास में स्वरा का वाइब्रेटर इस्तेमाल करने वाला यह सीन आपको जरूर याद होगा. अब स्वरा भास्कर को इस सीन के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.

Advertisement

एक यूजर ने स्वरा भास्कर को टैग करते हुए लिखा कि वह अपनी दादी मां के साथ यह फिल्म देखने गया था और उसे शर्मिंदा होना पड़ा. गौर करने की बात यह है कि तमाम यूजर्स एक ही बात को ट्वीट कर रहे हैं, कि वे दादी के साथ फिल्म देखने गए और उन्हें शर्मिंदा होना पड़ा. उनकी दादी ने कहा- मैं भारतीय हूं और वीरे दी वेडिंग पर शर्मिंदा हूं.

जहां तमाम यूजर्स फिल्म के इस सीन के लिए स्वरा भास्कर को ट्रोल कर रहे हैं वहीं उनके कुछ फॉलोअर्स ऐसे हैं जो कि स्वरा का सपोर्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने स्वरा के समर्थन में लिखा- समझ में नहीं आ रहा कि इतने सारे संस्कारी लोग अपनी दादी मां के साथ फिल्म देखने क्यों जा रहे हैं? अपने इस फैन के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए स्वरा ने लिखा- ऐसा लगता है कि IT सेल ने टिकटें स्पॉन्सर कर दी हैं, या फिर ट्वीट्स को तो पक्का.

Advertisement

एक अन्य ट्वीट में स्वरा ने लिखा- मुझे उम्मीद करती हूं कि पेड ट्रोल्स कम से कम अपने वाक्यों को तो बदल लेंगे, या कम से कम शब्दों की मात्राएं जांच कर ट्वीट करेंगे. स्वरा ने हैश टैग में लिखा- पेड ट्रोल्स की पोल खुल गई. बता दें कि शशांक घोष निर्देशित फिल्म वीरे दी वेडिंग 4 दोस्तों की कहानी है जो बहुत मॉर्डन और खुले खयालों वाली जिंदगी जीती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement