Advertisement

एक ही मंडप में होगी 'स्‍वरागिनी' की शादी

'स्‍वरागिनी' सीरियल में चल रहे शादी के ड्रामे में आ गया है एक और ट्विस्‍ट और अब एक ही मंडप के नीचे संस्‍कार के साथ स्‍वरा और ल्‍ाक्ष्‍य के साथ रागिनी की शादी होगी.

टीवी शो 'स्‍वरागिनी' में ख्‍ात्‍म होंगी स्‍वरा-संस्‍कार की दूरियां टीवी शो 'स्‍वरागिनी' में ख्‍ात्‍म होंगी स्‍वरा-संस्‍कार की दूरियां
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

कलर्स चैनल पर प्रसारित हो रहे टीवी शो 'स्‍वरागिनी' में चल रहा शादी सीजन खत्‍म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. स्‍वरा और संस्‍कार की शादी की अड़चनें हैं कि खत्‍म ही नहीं होती.

सास, बहू और बेटियां की टीम पहुंची इस शो के सेट पर और वहां पर हो रही थी कविता और संस्‍कार की शादी. जी हां, संस्‍कार कविता के साथ सात फेरे लेने को पूरी तरह तैयार थे लेकिन ऐन वक्‍त पर स्‍वरा ने आकर इस शादी को रोक दिया.

Advertisement

हुआ यूं था कि कविता ने उर्वशी मांसी का खून करके स्‍वरा को इस खून के इलाज में फंसा दिया था. जेल में स्‍वरा को कविता और उसकी मां के बारे में कुछ जरूरी बातें पता चलती हैं. स्‍वरा पुलिस वालों को चकमा देकर भाग निकलती है और इस शादी को रोक देती है. आगे क्‍या हुआ जानने के लिए देखिए यह वीडियो:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement