Advertisement

स्वराज अभियान का AAP पर आरोप, फाड़े पोस्टर-होर्डिंग

योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण के नेतृत्व वाले संगठन स्वराज अभियान ने 'आप' पर दिल्ली नगर निगम उपचुनाव के मद्देनजर चुनाव में खड़े संगठन के उम्मीदवारों के प्रचार के लिए वार्डों में लगाए गए पोस्टरों को फाड़ने का आरोप लगाया.

स्वराज अभियान का फटा पोस्टर स्वराज अभियान का फटा पोस्टर
लव रघुवंशी/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 10:20 AM IST

योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण के नेतृत्व वाले संगठन स्वराज अभियान ने 'आप' पर दिल्ली नगर निगम उपचुनाव के मद्देनजर चुनाव में खड़े संगठन के उम्मीदवारों के प्रचार के लिए वार्डों में लगाए गए पोस्टरों को फाड़ने का आरोप लगाया.

संगठन ने आरोप लगाया कि 'आप' के कार्यकर्ता स्वराज अभियान के पोस्टरों, बैनरों और अन्य प्रचार सामग्री को नुकसान पहुंचा रहे हैं, उन्हें हटा रहे हैं या फाड़ रहे हैं.

Advertisement

प्रचार सामग्री छीनी और धमकी दी
स्वराज अभियान ने एक बयान में कहा, ‘शनिवार रात वजीरपुर के वार्ड 67 में जब एक कार्यकर्ता और एक विक्रेता ने स्वराज अभियान का बैनर लिया हुआ था, तभी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का एक समूह वहां पहुंचा और उन्होंने उन्हें धमकी दी. बाद में वे एक कार में पहुंचे और प्रचार सामग्री को छीनने के बाद वहां से फरार हो गए. उसी वक्त वार्ड के अन्य हिस्सों में उपचुनाव को लेकर लगाए गए बैनर और होर्डिंग फटे हुए पाए गए.’

थाने में दर्ज कराई शिकायत
संगठन ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में 'आप' विधायक और एमसीडी चुनाव के लिए स्थानीय प्रत्याशी के खिलाफ केशवपुरम पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. बहरहाल, संपर्क करने पर आप प्रवक्ता दीपक वाजपेयी ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

Advertisement

स्वराज अभियान के नेता योगेंद्र यादव ने ट्विटर पर फाड़े गए बैनरों की तस्वीर भी पोस्ट की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement