Advertisement

देश में बढ़ती नफरत और हिंसा के खिलाफ जंतर-मंतर पर लोकतंत्र मार्च

प्रशांत भूषण ने कहा कि सत्ताधारी लोग हत्यारों को अपने घरों में बुलाकर चाय-नाश्ता करवाना बंद करें और उन्हें प्रोत्साहित करना बंद करें. प्रशांत भूषण ने सत्ताधारियों को पैगाम दिया कि संघ-परिवार जिस साजिश के तहत समाज में नफरत फैला रहे हैं उसे बंद करें और समाज को हिंदू मुस्लिम में बांटने का काम बंद करें.

स्वराज अभियान ने किया लोकतंत्र मार्च स्वराज अभियान ने किया लोकतंत्र मार्च
मणिदीप शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:04 PM IST

गौरी लंकेश की हत्या का एक महीना पूरे होने पर गुरुवार को स्वराज अभियान ने लोकतंत्र मार्च कराया. जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. राजधानी दिल्ली के मंडी हाउस इलाके से जंतर-मंतर तक के इस मार्च में देश के संगठनों ने हिस्सा लेकर हिंसा और नफरत को नकारते हुए ऐसे हिंसा के दोषियों को जल्द सजा देने की मांग की. बता दें कि पिछले महीने 5 सितंबर को वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

Advertisement

दिल्ली व दक्षिण भारत से भारी तादाद में आए लोगों ने सत्ता के कुकृत्यों और अभिव्यक्ति की आज़ादी पर हमले के प्रति अपना आक्रोश ज़ाहिर किया. स्वराज अभियान के अध्यक्ष प्रशांत भूषण ने कहा कि गौरी लंकेश की हत्या के एक महीने बीत जाने के बाद भी उनके हत्यारे पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. हत्यारों का पता तो नहीं चला लेकिन एक बात साफ पता चल गई कि इन हत्यारों को बीजेपी और आरएसएस ने प्रबल समर्थन दिया है.

प्रशांत भूषण ने कहा कि सत्ताधारी लोग हत्यारों को अपने घरों में बुलाकर चाय-नाश्ता करवाना बंद करें और उन्हें प्रोत्साहित करना बंद करें. प्रशांत भूषण ने सत्ताधारियों को पैगाम दिया कि संघ-परिवार जिस साजिश के तहत समाज में नफरत फैला रहे हैं उसे बंद करें और समाज को हिंदू मुस्लिम में बांटने का काम बंद करें.

Advertisement

उन्होंने मार्च में आए लोगों से अपील करते हुए कहा कि संघ की इस खूनी मंशा के ख़िलाफ हमें एक होकर लड़ना होगा. यह बहुत दुखद है कि एक महीना बीतने के बाद भी गौरी लंकेश के हत्यारों का पता नही चला है.

लोकतंत्र मार्च के बाद जंतर मंतर पर हुई सभा को संबोधित करते हुए अजीत झा ने गौरी लंकेश पर हुए हमले के लिए सीधे तौर पर बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement