Advertisement

एमसीडी चुनाव के लिए स्वराज इंडिया ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए स्वराज इंडिया ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्वराज इंडिया के प्रवक्ता अजीत झा और अनुपम ने 25 उम्मीदवारों का ऐलान किया.

स्वराज इंडिया के प्रवक्ता अजीत झा और अनुपम ने 25 उम्मीदवारों का ऐलान किया स्वराज इंडिया के प्रवक्ता अजीत झा और अनुपम ने 25 उम्मीदवारों का ऐलान किया
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:33 PM IST

दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए स्वराज इंडिया ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्वराज इंडिया के प्रवक्ता अजीत झा और अनुपम ने 25 उम्मीदवारों का ऐलान किया.

एमसीडी चुनावों के लिए पहली लिस्ट जारी करते हुए स्वराज इंडिया ने कहा कि उसने जनलोकपाल आंदोलन के दौरान सक्रिय रहे कई कार्यकर्ताओं को टिकट दिया है. इसके अलावा इंडिया अगेंस्ट करप्शन से जुड़े 16 वॉलंटियर्स को भी पार्टी ने टिकट किया, जिनमें से कुछ AAP कार्यकर्ता रह चुके हैं.

Advertisement

स्वराज इंडिया ने बताया कि उसके प्रत्याशियों की औसत आयु सिर्फ़ 38 वर्ष के आसपास है. इसके साथ ही उसने बताया कि निकाय चुनाव में पार्टी द्वारा उतारे कुल उम्मीदवारों में 11 महिलाओं को मौका दिया गया. वहीं 7 युवाओं को भी पहली लिस्ट में जगह दी गई है.

स्वराज इंडिया ने पहली लिस्ट में उत्तरी निगम की 104 सीटों में से अभी कुल 10 प्रत्याशी तय किए गए हैं, जबकि दक्षिणी निगम की 104 सीटों में से 12 लोगों के नाम घोषित किए गए हैं. उधर पूर्वी दिल्ली नगर निगम के 64 वार्ड में से अभी सिर्फ 3 उम्मीदवारों के नाम पर फैसला हुआ है.

स्वराज इंडिया ने बताया कि उम्मीदवारों के चयन के लिए एक त्रिस्तरीय प्रक्रिया बनाई गई है, जिससे कि पार्टी प्रत्याशियों की पूरी जांच हो सके. इसके अलावा एक स्वतंत्र इंटेग्रिटी कमिटी भी बनाई है, जो शिकायत मिलने और उसे सही साबित होने पर उक्त उम्मीदवार के खिलाफ कदम उठाएगी. इस समिति की अध्यक्षता आरटीआई एक्टिविस्ट अंजलि भारद्वाज कर रही हैं.

Advertisement

हालांकि यहां हैरानी की बात यह है कि स्वराज इंडिया का चुनाव आयोग में राजनीतिक पार्टी के रूप में रजिस्ट्रेशन तक नहीं हुआ है और ना ही अब तक चुनाव चिह्न मिल पाया है. हालांकि पार्टी नेताओं का कहना है कि चुनाव आयोग से इस सिलसिले में बातचीत जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement