Advertisement

स्वास्तिक करेगा हर मनोकामना पूरी

पुराणों में स्वास्तिक का बहुत महत्व है. घर के मंदिर में स्वास्तिक बनाने से खुशहाली आती है. जानें, स्वास्तिक कैसे आपकी हर मनोकामना पूरी करेगा.

 स्वास्तिक करेगा हर मनोकामना पूरी स्वास्तिक करेगा हर मनोकामना पूरी
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:21 AM IST

पुराणों में स्वास्तिक को लक्ष्मी और गणपति का प्रतीक माना गया है. स्वास्तिक संस्कृत के 'सु' और 'अस्ति' से मिलकर बना हुआ है, जिसका अर्थ होता है, 'शुभ'. स्वास्तिक से परिवार, धन, स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी खत्म होती हैं. जानते हैं स्वास्तिक से कैसे इन समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है.

घर में भगवान की ये 5 प्रतिमाएं कभी ना रखें...

Advertisement

स्वास्तिक से होगी मनोकामना पूरी:
- मंदिर में उल्टा स्वास्तिक बनाने से लंबे समय से फंसा हुआ काम पूरा होता है, मनोकामना पूरी होती है. मनोकामना पूरी हो जाने पर उसी मंदिर में सीधा स्वास्तिक बना दें.
- घर के मंदिर या किसी मंदिर में स्वास्तिक बनाकर उसपर पांच अनाज रख कर दीया जलाने से मनोकामनाएं जल्द पूरी होती हैं.
- घर के मंदिर पर स्वास्तिक बनाकर उस पर इष्टदेव की मूर्ति रख पूजा करने से दिल की इच्छा पूरी होती है.
- रात को अगर आपको अच्छी नींद नहीं आती तो घर के मंदिर में तर्जनी अंगुली से स्वास्तिक बनाएं. इससे बुरे सपने आने भी बंद होते हैं.
- घर के बाहर कुमकुम, सिंदूर से रंगोली बनाने से देवी-देवता खुश होते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement