Advertisement

स्वाति मालीवाल का आरोप- LG ने फोन कर कहा, कल से मत आना DCW ऑफिस

दिल्ली महिला आयोग को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और एलजी नजीब जंग के बीच की तनातनी अब आर-पार की लड़ाई बन गई है. स्वाति मालीवाल की DCW अध्यक्ष पद पर नियुक्ति‍ को जहां पहले उपराज्यपाल ने रद्द कर दिया, वहीं अब स्वाति का कहना है कि एलजी दफ्तार ने फोन पर धमकी दी और ऑफिस आने से मना किया है.

स्वाति मालीवाल की फाइल फोटो स्वाति मालीवाल की फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 8:41 AM IST

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष पद पर स्वाति मालीवाल की नियुक्ति‍ को जहां पहले उपराज्यपाल ने रद्द कर दिया, वहीं अब स्वाति का कहना है कि एलजी दफ्तार ने फोन पर धमकी दी और ऑफिस आने से मना किया है. जबकि LG दफ्तर ने ऐसी किसी बातचीत को खारिज किया है.

खास बात यह है कि स्वाति ने जहां ट्विटर पर पहले लिखा कि उनके कार्यालय को LG ने फोन किया, वहीं आजतक से खास बातचीत ने स्वाति ने कहा कि फोन LG के दफ्तर से आया था. यही नहीं, बाद में LG दफ्तर से बातचीत और आरोप को खारिज किए जाने के बाद स्वाति ने कहा, 'अगर वह ऐसा कह रहे हैं तो हो सकता है सीनियर अधि‍कारी ने अपनी ओर से मुझे यह बात कही हो, लेकिन मुझसे यही कहा गया कि फोन आया था और कल से ऑफिस आने के लिए मना किया गया है.' स्वाति ने कहा कि वह झूठ नहीं बोलती हैं और उन तक यही बात पहुंचाई गई.

Advertisement

इससे पहले एक के बाद एक छह ट्वीट कर स्वाति ने लिखा है कि उन्हें उपराज्यपाल के कार्यालय से बुधवार शाम को फोन आया. फोन पर उनसे कहा गया कि उन्हें ऑफिस आने की कोई जरूरत नहीं है. यही नहीं, स्वति के मुताबिक, फोन करने वाले ने उनसे सारी फाइलें भी वापिस मांगी और कहा कि दिल्ली महिला आयोग के दफ्तर पर कल ताला लगा दिया जाएगा.

LG दफ्तर का जवाब
उपराज्यपाल नजीब जंग के दफ्तर ने स्वाति मालीवाल के सभी आरोपों का खंडन किया है. LG दफ्तर ने कहा कि उनके यहां से न तो स्वति मालीवाल और न ही DCW ऑफिस को कोई फोन किया गया है. जंग के दफ्तर ने कहा कि उपराज्य की भी स्वाति मालीवाल से कभी कोई बातचीत नहीं हुई है.

'आप' नेता ने लिखा है‍ कि वह गुरुवार को मीनाक्षी हत्या मामले में जांच बिठाने वाली थीं. स्वाति मालीवाल ने दिल्ली की महिलाओं को संबोधि‍त करते हुए लिखा है कि वह महिला आयोग में रहें न रहें, जमीनी स्तर पर महिलाओं के लिए काम करती रहेंगी. अधिकारों को लेकर लड़ाई
इससे पहले बुधवार दिन में उपराज्यपाल के कार्यालय की ओर से स्वाति की नियुक्ति‍ में कहा गया कि दिल्ली सरकार ने फाइल भेजकर महिला आयोग की नई अध्यक्ष की नियुक्ति के संबंध में उनसे मंजूरी नहीं ली. वहीं, दिल्ली सरकार का कहना है कि ये नियुक्ति एलजी के अधिकार में नहीं आती.

स्वाति की नियुक्ति पर विवाद
केजरीवाल सरकार ने अभी हाल ही बरखा सिंह की जगह स्वाति मालीवाल को दिल्ली महिला आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया था. विपक्षी दलों ने इस नियुक्ति को लेकर केजरीवाल सरकार पर भाई-भतीजावाद करने का आरोप लगाया था क्योंकि स्वाति आम आदमी पार्टी के बड़े नेता नवीन जयहिंद की पत्नी हैं. स्वाति मालीवाल ने सोमवार को ही महिला आयोग के अध्यक्ष का पद संभाला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement