Advertisement

भगवा ध्वज के साथ फहरा तिरंगा, संघ कार्यालय में कांग्रेसी नेताओं का स्वागत

संघ कार्यालय, इंदौर में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव की अगुवाई में पहुंचे सैकड़ों कार्यकर्ताओं का स्वागत किया गया. तिरंगा फहाने के बाद उन सबको स्वयंसेवकों ने चाय-नाश्ता भी कराया.

संघ कार्यालय में कांग्रेसी नेता ने फहराया तिरंगा संघ कार्यालय में कांग्रेसी नेता ने फहराया तिरंगा
केशव कुमार
  • इंदौर,
  • 22 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:40 AM IST

जेएनयू में देशद्रोही नारेबाजी के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को लेकर सवालों के बीच कांग्रेस कार्यकर्ता सोमवार को तिरंगा फहराने संघ के दफ्तर पहुंचे. दिलचस्प बात यह रही कि इंदौर शहर के संघ कार्यालय में इस दौरान संघ के स्वयंसेवकों ने कांग्रेस नेताओं का न सिर्फ स्वागत किया, बल्कि‍ चाय-नश्ता भी करवाया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव की अगुवाई में जुलूस की शक्ल में सैकड़ों कार्यकर्ताओं संघ कार्यालय पहुंचे थे.

Advertisement

संघ कार्यालय में तिरंगा फहराने पहुंचे कांग्रेसी
देशभक्ति के नाम पर आरएसएस को सिर्फ बोलने वाला संगठन बता रहे कांग्रेस नेता स्वागत से चौंक गए. अरुण यादव ने अपने समर्थकों के साथ संघ कार्यालय में भगवा ध्वज फहराने का फैसला किया था. कांग्रेस के 800 कार्यकर्ताओं के साथ संघ कार्यालय की ओर जाने पर पहले उन्हें पुलिस ने रोका. फिर संघ के अधिकारियों की इजाजत मिलने पर यादव सहित 20 नेताओं को वहां जाने दिया गया. पुलिस ने बैरिकेड लगाकर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए हुए थे.

संघ कार्यालय में कांग्रेस नेताओं की चाय पर चर्चा
कार्यालय पहुंचने पर कांग्रेस नेताओं का पारंपरिक स्वागत किया गया. उनके लिए लाल कालीन बिछाए गए थे. सभी कार्यकर्ताओं को तिलक लगाया गया. यादव ने कार्यालय की छत पर भगवा ध्वज के ठीक बगल में तिरंगा फहराया. इसमें शामिल संघ के अधिकारी और स्वयंसेवकों ने तिरंगे को सलामी दी और राष्ट्रगान गाया. इसके बाद सबने साथ मिलकर चाय-नाश्ता किया.

Advertisement

भगवा ध्वज के साथ फहरा तिरंगा, सबने दी सलामी
राजनीतिक विरोध के बावजूद संघ कार्यालय में इस घटना की पूरे शहर में खूब चर्चा हुई. तिंरगा फहराने के बाद अरुण यादव ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार आने के बाद बीजेपी और संघ के लोग देशभक्ति को लेकर सबको सीख देने की कोशिश करते हैं, लेकिन संघ इस मसले पर सिर्फ भाषण देता रहा है. उन्हें देशभक्ति को सही अर्थों में अपनाना चाहिए. इसलिए हमने संघ कार्यालय पहुंचकर भगवा ध्वज के साथ तिरंगा फहराया है.

राष्ट्रीय ध्वज और भगवा ध्वज दोनों का सम्मान
संघ की ओर से विभाग कार्यवाह दिलीप जैन ने एक बयान जारी कहा कि तिरंगा पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह भावनात्मक विषय है और सभी स्वयंसेवक राष्ट्रीय त्योहारों पर अपने घर, दफ्तर, संस्थान वगैरह में तिरंगा को सलामी देते ही हैं. भगवा ध्वज को संघ ने सांस्कृतिक प्रतीक के तौर पर स्वीकार कर गुरू का दर्जा दिया है. राष्ट्रीय ध्वज और भगवा ध्वज दोनों का हमारे जीवन में अहम स्थान है. इस पर विवाद नहीं करना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement