Advertisement

छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू का कहर, हाई अलर्ट जारी, हफ्ते भर में दो की मौत

राज्य में एक हफ्ते में स्वाइन फ्लू से दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक भिलाई में निजी अस्पताल में भर्ती एक महिला की मौत हुई, जबकि दूसरी मौत रायपुर में दंतेवाड़ा के किरंदुल से लाये गए युवक की हुई है.

स्वाइन फ्लू से बचने के लिए हाईअलर्ट जारी स्वाइन फ्लू से बचने के लिए हाईअलर्ट जारी
सुनील नामदेव
  • रायपुर,
  • 04 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

छत्तीसगढ़ में दूसरी बार स्वाइन फ्लू का अटैक हुआ है. लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा में मद्देनजर सरकार ने स्वाइन फ्लू से बचने के लिए हाईअलर्ट जारी किया है. सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती सभी संदिग्ध मरीजों की जांच की जा रही है. इसके अलावा मरीजों के साथ आये परिजनों और सम्पर्क में रहने वाले की भी सैंपल लिए जा रहे हैं.

Advertisement

हफ्ते भर में दो की मौत

राज्य में एक हफ्ते में स्वाइन फ्लू से दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक भिलाई में निजी अस्पताल में भर्ती एक महिला की मौत हुई, जबकि दूसरी मौत रायपुर में दंतेवाड़ा के किरंदुल से लाये गए युवक की हुई है. इसे भी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर के मुताबिक प्रदेश में दो वर्षो में स्वाइन फ्लू से मरने वालो की संख्या 26 आंकी गई है.

शव को लाने ले जाने में लापरवाही

यह भी खुलासा हुआ है कि स्वाइन फ्लू से मरने वाले मरीज के शव को लाने ले जाने में स्वास्थ्य विभाग के अमले ने भारी लापरवाही बरती है. नियमानुसार स्वाइन फ्लू से मौत के बाद शव को विशेष देख-रेख में एक जगह से दूसरी जगह तक जाया ले जाया जाता है. लेकिन दोनों ही मामलो में स्वास्थ्य विभाग ने बगैर किसी सुरक्षा के मरीजों के शवों को उनके परिजनों को सौप दिया. मामले के खुलासे के बाद एक टीम का गठन किया गया है. यह टीम दोनों ही मृतकों के परिजनों और उनके संपर्क में आए लोगों के स्वास्थ्य का परिक्षण करेंगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement