Advertisement

4G सपोर्ट वाला Swipe Slate Pro टैबलेट भारत में लॉन्च, ये है कीमत

घरेलु स्मार्टफोन और टैब मेकर ब्रांड स्वाइप टेक्नोलॉजी ने शुक्रवार को अपने Slate Pro टैबलेट के अपग्रेडेड वर्जन को लॉन्च किया. 10.1-इंच HD (1280x800 पिक्सल) IPS डिस्प्ले के साथ 4G सपोर्ट वाले इस टैबलेट की कीमत 8,499 रुपये रखी गई है.

Swipe Slate Pro Swipe Slate Pro
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST

घरेलु स्मार्टफोन और टैब मेकर ब्रांड स्वाइप टेक्नोलॉजी ने शुक्रवार को अपने Slate Pro टैबलेट के अपग्रेडेड वर्जन को लॉन्च किया. 10.1-इंच HD (1280x800 पिक्सल) IPS डिस्प्ले के साथ 4G सपोर्ट वाले इस टैबलेट की कीमत 8,499 रुपये रखी गई है. इसका पिछला मॉडल इसी नाम से दिसंबर 2014 में लॉन्च किया गया था. इसे शैंपेन गोल्ड कलर वैरिएंट में लॉन्च किया गया है.

Advertisement

Swipe Slate Pro (2017) एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध रहेगा. इसमें नो कॉस्ट EMI का भी ऑफर दिया जा रहा है. कंपनी ने अपने इस मॉडल को भारत का सबसे किफायती 10 इंच डिस्प्ले वाला टैबलेट कहा है. ये टैबलेट 4G सपोर्ट के साथ ही डुअल सिम कार्ड को भी सपोर्ट करता है. इसके जरिए वॉयस कॉलिंग की जा सकती है और इसमें VoLTE सपोर्ट भी मौजूद है.

Swipe Slate Pro एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है. इसमें 2GB रैम के साथ 1.1GHz क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Slate Pro टैब के रियर में फोटोग्राफी के लिए LED फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, वहीं इसके फ्रंट में 2 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, Bluetooth v4.0, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, 3.5mm ऑडियो जैक और Micro-USB मौजूद है. इसकी बैटरी 5000mAh की है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement