Advertisement

स्विस बैंकों में पाकिस्तानियों से 'जीते' भारतीय! काला धन जमा करने में रहे आगे

स्विस बैंकों में भारतीयों के धन जमा करने में साल 2017 के अंत तक 50 फीसदी का इजाफा हुआ है. इस मामले में भारतीयों ने पाकिस्तानियों को पीछे छोड़ दिया है.

स्विस बैंकों में बढ़ा भारतीयों का धन स्विस बैंकों में बढ़ा भारतीयों का धन
राहुल श्रीवास्तव/दिनेश अग्रहरि
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2018,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

स्विस बैंकों में भारतीयों के धन जमा करने में साल 2017 के अंत तक 50 फीसदी का इजाफा हुआ है. दिलचस्प यह है कि यहां भारतीयों ने पाकिस्तानियों को पीछे छोड़ दिया है. पाकिस्तानियों द्वारा जमा धन में 21 फीसदी की गिरावट आई है.

सात हजार करोड़ का जमा

गौरतलब है कि एनडीए सरकार द्वारा काले धन पर काबू के तमाम दावों के बीच साल 2017 में स्विस बैंकों में भारतीयों के काले धन जमा में 50 फीसदी की बढ़त हुई है और यह 7,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. हालांकि, इसके पहले इसमें लगातार तीन साल तक गिरावट आई थी.

Advertisement

दुनिया का सिर्फ 3 फीसदी जमा बढ़ा

स्विट्जरलैंड के बैंकों में दुनिया के सभी विदेशी ग्राहकों द्वारा जमा काला धन साल 2017 में 3 फीसदी बढ़कर 100 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया.

इस दौरान पाकिस्तानियों द्वारा जमा काले धन में 21 फीसदी की गिरावट आई है और यह रिकॉर्ड 7,700 करोड़ रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया है. यानी पाकिस्तानियों द्वारा वहां जमा कुल काला धन अब भी भारतीयों से ज्यादा है.

साल 2016 में भारतीयों द्वारा जमा काले धन में 25 फीसदी की गिरावट आई थी और कुल जमा घटकर 4,500 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था.

स्विस बैंक खातों में रखे भारतीयों के धन में 2011 में इसमें 12%, 2013 में 43%, 2017 में इसमें 50.2% की वृद्धि हुई. इससे पहले 2004 में यह धन 56% बढ़ा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement