Advertisement

बम की धमकी के चलते ऑस्ट्रेलियाई स्कूल बंद

क्रिसमस की लंबी छुट्टियां खत्म होने के बाद खुले स्कूलों को धमकियां मिली थी कि बम से उड़ा दिया जाएगा. न्यू साउथ वेल्स के सात स्कूलों को इन धमकियों के बाद बंद कर दिया गया. धमकी भरे कॉल के बाद विक्टोरिया में पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है.

सिडनी और मेलबर्न के स्कूल बंद सिडनी और मेलबर्न के स्कूल बंद
मुकेश कुमार/BHASHA
  • मेलबर्न,
  • 29 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

स्कूलों को मिली धमकियों के चलते क्रिसमस की छुट्टी के बाद खुले ऑस्ट्रेलिया के कई स्कूलों से बच्चों को वापस घर भेज दिया गया. बम की धमकियां मिलने के बाद सिडनी और मेलबर्न के कई स्कूलों को खाली कराकर बंद कर दिया गया. इसके साथ ही पुलिस भी हरकत में आ गई है.

जानकारी के मुताबिक, क्रिसमस की लंबी छुट्टियां खत्म होने के बाद खुले स्कूलों को धमकियां मिली थी कि बम से उड़ा दिया जाएगा. न्यू साउथ वेल्स के सात स्कूलों को इन धमकियों के बाद बंद कर दिया गया. धमकी भरे कॉल के बाद विक्टोरिया में पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है.

Advertisement

स्थानीय पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि पेनरिथ, रिचमंड, मोना वेल, अंबरवेल, वूलूवेयर, उल्लादुल्ला और लेक इलावारा के स्कूल प्रभावित हुए हैं. इस मामले की जांच जारी है. पुलिस शिक्षा विभाग के साथ संपर्क में है. छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षात्मक उपाय किए जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement