Advertisement

गाजियाबाद: आतंकी टुंडा जिला अस्पताल में भर्ती, कल होगा आंख का ऑपरेशन

लश्कर-ए-तैयबा का बम एक्सपर्ट और आतंकी अब्दुल करीम टुंडा को डासना की जिला जेल से एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आतंकी टुंडा बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहा है और उसे मोतियाबिंद की शिकायत है. 

अब्दुल करीम टुंडा अस्पताल में भर्ती (फोटो-अरविंद ओझा) अब्दुल करीम टुंडा अस्पताल में भर्ती (फोटो-अरविंद ओझा)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST

लश्कर-ए-तैयबा का बम एक्सपर्ट और आतंकी अब्दुल करीम टुंडा को डासना की जिला जेल से एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. टुंडा बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहा है और उसे मोतियाबिंद की शिकायत है. सूत्रों के मुताबिक अब टुंडा की आंख का ऑपरेशन कल किया जाएगा.

करीम टुंडा के खिलाफ आतंवाद के कई मामलों में केस चल रहा है. टुंडा पर देश की कई आतंकवादी घटनाओं में शामिल होने का आरोप है. टुंडा के जेल में भर्ती होने के बाद इलाके में चौकसी बढ़ा दी गई है.

Advertisement

आतंकवादी टुंडा 1996 और 1998 में बम हमलों की साजिश रचने के लिए ढाका से भारत लौटा था. 1996 से 98 के बीच दिल्ली में हुए लगभग सभी बम विस्फोटों में टुंडा संलिप्त था.

इसके बाद टुंडा गाजियाबाद के अपने घर से 1998 में पाकिस्तान होते हुए बांग्लादेश चला गया. टुंडा ने 2010 में भारत में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स से ठीक पहले सीरियल ब्लास्ट करने की कोशिश भी की थी.

बता दें टुंडा दिल्ली के नजीदीकी कस्बे पिलखुवा में 8वीं क्लास तक पढ़ा. पिता की मौत के बाद टुंडा की पढ़ाई छूटी. वह अपने चाचा के पास मेरठ गया इस आस से कि पढ़ाई फिर शुरू हो सके, लेकिन यहां उसे काम में लगा दिया गया. उसकी मां को जब पता चला तो उन्होंने वापस पिलखुवा बुला लिया. टुंडा ने साल 1983 में कपड़ों का कारोबार शुरू किया.

Advertisement

कपड़ों के कारोबार में उसे बुरी तरह घाटा उठाना पड़ा. इसके बाद वह कुछ रिश्तेदारों के पास अहमदाबाद चला गया. यहां उसने मुमताज नाम की औरत से दूसरी शादी की. दोनों की उम्र में 29 साल का फासला है. अहमदाबाद शहर में अब्दुल करीम टुंडा कुछ दिनों तक कबाड़ी का काम करता रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement