Advertisement

टेरर फंडिंग: सलाहुद्दीन के बेटे शाहिद के खिलाफ NIA ने दायर की चार्जशीट

एनआईए का आरोप है कि आरोपी का हिज्बुल मुजाहिदीन जैसे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से संबंध है. आतंकवाद फैलाने के लिए पाकिस्तान से पैसा हवाला के जरिये जम्मू कश्मीर भेजे जाने की सूचना के आधार पर मामला दर्ज किया गया था.

सलाहुद्दीन का बेटा सैयद शाहिद युसूफ (फाइल फोटो) सलाहुद्दीन का बेटा सैयद शाहिद युसूफ (फाइल फोटो)
अनुग्रह मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 11:39 PM IST

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी गतिविधियों के लिए फंडिंग के मामले में हिज्बुल मुजाहिदीन के प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन के बेटे सैयद शाहिद युसूफ के खिलाफ शुक्रवार को एक चार्जशीट दायर की है. जिला न्यायाधीश पूनम बाम्बा ने 2011 के इस केस में चार्जशीट पर विचार के लिए चार मई की तारीख तय की है.

मध्य कश्मीर के बडगाम में एक कृषि सहायक के रूप में कार्यरत 42 वर्षीय युसूफ को NIA ने पिछले वर्ष 24 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. निचली अदालत ने 7 मार्च को युसूफ की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. वह इस समय न्यायिक हिरासत में है.

Advertisement

एनआईए का आरोप है कि आरोपी का हिज्बुल मुजाहिदीन जैसे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से संबंध है. आतंकवाद फैलाने के लिए पाकिस्तान से पैसा हवाला के जरिये जम्मू कश्मीर भेजे जाने की सूचना के आधार पर मामला दर्ज किया गया था.

जांच एजेंसी एनआईए ने 2011 में गुलाम मोहम्मद बट्ट समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया था. एनआईए का दावा है कि युसूफ को अब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुए आठ लेनदेन मामलों से 4.5 लाख रुपये प्राप्त हुए हैं. आतंकी फंडिंग से संबंधित दो अन्य मामले नवम्बर 2011 और मई 2017 में दर्ज किये गये थे. अप्रैल 2011 मामले में सलाहुद्दीन समेत 10 लोगों के खिलाफ एक आरोप पत्र भी दायर किया गया था.

ताजा मामले में एनआईए ने अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के कुछ रिश्तेदारों और सहयोगियों समेत विभिन्न लोगों को गिरफ्तार किया था.

Advertisement

जानें क्या करते हैं सलाहुद्दीन के बेटे?

सलाहुद्दीन का बड़ा बेटा सैयद शकील अहमद श्रीनगर के शेरे कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में मेडिकल असिस्टेंट है. दूसरा बेटा जावेद युसूफ बडगाम में ही जोनल एजुकेशन ऑफिस में कंप्यूटर ऑपरेटर है. तीसरा बेटा शाहिद युसूफ श्रीनगर में कृषि विभाग में काम करता था. चौथा बेटा वाहिद युसूफ श्रीनगर के शेरे कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में डॉक्टर है. पांचवां बेटा सैयद मुईद कंप्यूटर इंजीनियर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement