Advertisement

टी-20 में एक ओवर में 2 बाउंसर जायज: राहुल द्रविड़

राजस्थान रॉयल्स टीम के मेंटर राहुल द्रविड ने गुरुवार को कहा कि टी-20 में प्रति ओवर दो बाउंसर डालने की छूट मिलनी चाहिए. द्रविड़ ने साथ ही क्रिकेट के इस प्रारूप में गेंद और बल्ले के बीच संतुलन लाने के लिए गेंदबाजों की मददगार पिच बनाए जाने की वकालत की.

Rahul Dravid Rahul Dravid
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2015,
  • अपडेटेड 9:19 PM IST

राजस्थान रॉयल्स टीम के मेंटर राहुल द्रविड़ ने गुरुवार को कहा कि टी-20 में प्रति ओवर दो बाउंसर डालने की छूट मिलनी चाहिए. द्रविड़ ने साथ ही क्रिकेट के इस प्रारूप में गेंद और बल्ले के बीच संतुलन लाने के लिए गेंदबाजों की मददगार पिच बनाए जाने की वकालत की.

एक कार्यक्रम में द्रविड़ ने कहा, 'कुछ स्टेडियमों में सीमारेखा को बढ़ाया जा सकता है. साथ ही गेंदबाजों के लिए ज्यादा मददगार पिचें बनाए जाने की जरूरत है, जिसमें गति, उछाल और स्पिनरों के लिए भी मदद हो. हाल में विश्व कप में हमने देखा था कि गेंदबाजों को दो बाउंसर फेंकने की छूट मिली थी. ऐसा ही टी-20 प्रारूप में किया जा सकता है.'

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के आक्रामक बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स की खेल शैली पर द्रविड़ ने कहा , 'मैंने कभी भी डिविलियर्स या ब्रेंडन मैक्लम के शॉट की तरह खेलने के बारे में नहीं सोचा. मेरा मानना है कि आज के युवा बल्लेबाजों में अगर उनकी तरह खेलने की क्षमता है, तो उन्हें उसे आगे लेकर जाना चाहिए.'

राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल-8 में प्रदर्शन पर द्रवि़ड़ ने कहा , 'टीम ने टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत की और पहले पांचों मैच जीते. दो मैच बारिश के कारण बर्बाद हुए. हम अभी ऐसी परिस्थिति में जहां से हार नहीं झेल सकते. हमें हर मैच जीतना होगा.'

गौरतलब है कि रॉयल्स के फिलहाल 13 मैचों में 14 अंक हैं और टीम चौथे पायदान पर है. रॉयल्स को अपना आखिरी लीग मुकाबला शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement