Advertisement

टी-20 के बिना क्रिकेट का खेल चल नहीं सकता: गांगुली

गांगुली ने कहा, ‘टी-20 क्रिकेट के लिए बहुत जरूरी है. टी-20 के बिना क्रिकेट चल नहीं सकता.'

सौरव गांगुली सौरव गांगुली
तरुण वर्मा
  • कोयंबटूर,
  • 23 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने शुक्रवार को टी-20 टूर्नामेंट का पक्ष लेते हुए कहा कि इसके बिना क्रिकेट का खेल चल नहीं सकता. गांगुली से क्रिकेटरों के किसी आराम के बिना विभिन्न फॉर्मेट्स में लगातार खेलने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘टी-20 क्रिकेट के लिए बहुत जरूरी है. टी-20 के बिना क्रिकेट चल नहीं सकता.'

साउथ अफ्रीका में भारतीय टीम के प्रदर्शन के बारे में गांगुली ने कहा कि उनके लिए यह अब तक अच्छा दौरा रहा है और उन्होंने वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘उम्मीद है कि वे शनिवार का मैच (टी-20) भी जीतने में सफल रहेंगे.' पीटीआई के मुताबिक चयन नीति के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि यह पहले भी पारदर्शी थी और अब भी वैसी ही है तथा कई युवा भारतीय खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

नन्ही परी के पिता बने चेतेश्वर पुजारा, ट्वीट कर दी खुशखबरी

एक कार्यक्रम के सिलसिले में यहां पहुंचे गांगुली ने पत्रकारों से कहा, ‘हमारी टीम में मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या और अन्य युवा खिलाड़ी हैं. हमें उन्हें वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह जैसा बनने के लिए समय देना होगा.'

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बारे में उन्होंने कहा, ‘धोनी वनडे और टी-20 मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. उन्होंने जो योगदान दिया है आपको उसका सम्मान करना चाहिए और अन्य को भी चमकने का मौका मिलेगा.'

Advertisement

भारतीय क्रिकेटरों की फिटनेस को अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के समान बताने वाले गांगुली ने महिला टीम की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘भारतीय महिला क्रिकेट बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है. क्या आपने हरमनप्रीत कौर से लंबा छक्का लगाते हुए किसी को देखा है. हालांकि पुरूष टीम बेहतर है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement