Advertisement

तापसी पन्नू ने की अमृता सिंह की जमकर तारीफ, बेटी सारा ने किया रिएक्ट

अब बदला की एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने फिल्म को याद करते हुए खूबसूरत पोस्ट लिखी है. उन्होंने पोस्ट में अपनी को स्टार अमृता सिंह की जमकर तारीफ की है. तापसी की इस पोस्ट पर वैसे तो कई लोगों ने रिएक्ट किया लेकिन सबसे प्यारा रिएक्शन सामने आया सारा अली खान की तरफ से

तापसी पन्नू तापसी पन्नू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST

तापसी पन्नू की फिल्म बदला को सभी ने खूब पसंद किया था. वो बॉलीवुड की एक ऐसी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म थी जिसे हर वर्ग के इंसान ने पसंद किया था. फिल्म की कास्टिंग से लेकर कहानी तक सब कुछ बेमिसाल था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तो औसत प्रदर्शन किया था लेकिन ये फिल्म दर्शकों के दिल पर राज करने में कामयाब रही थी.

Advertisement

तापसी ने की अमृता सिंह की तारीफ

अब बदला की एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने फिल्म को याद करते हुए खूबसूरत पोस्ट लिखी है. उन्होंने पोस्ट में अपनी को स्टार अमृता सिंह की जमकर तारीफ की है. तापसी लिखती हैं- ये फोटो तब क्लिक की गई थी जब बदला का इंटरवल सीक्वेंस शूट हो रहा था. ये अमृता सिंह के साथ मेरा पहला सीन था. मुझे नहीं पता ये मेरे अंदर की सरदारनी थी या फिर कुछ और, हम दोनों की बॉन्डिंग साथ में बेहतरीन रही. उनको देखकर इतना अच्छा लगता था, वो हर सीन को ऐसे करती थीं जैसे पहली बार कर रही हों, डायरेक्टर की बात इतनी ध्यान से सुनती थीं कि मानों अपना बेस्ट देने वाली हैं. मैं उनके साथ फोटो क्लिक करवाना चाहती थी, लेकिन वो अपनी भारी लाइन्स को याद करने में बिजी थीं, मैंने उन्हें डिस्टर्ब करना ठीक नहीं समझा.

Advertisement

सारा अली खान का रिएक्शन

तापसी की इस पोस्ट पर वैसे तो कई लोगों ने रिएक्ट किया लेकिन सबसे प्यारा रिएक्शन सामने आया सारा अली खान की तरफ से जिन्होंने तापसी की पोस्ट पर खास बात लिखी. सारा ने तापसी पन्नू की पोस्ट को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा- तापसी तुम्हारा बहुत-बहुत शुक्रिया, अम्मा ने तुम्हें बड़ा हग भेजा है. सारा का ये रिएक्शन सभी का दिल जीत रहा है.

दिल बेचारा की एक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी को मिली एसिड अटैक-रेप की धमकी, दो लोग गिरफ्तार

रामायण में सीता बनी दीपिका ने शेयर किया मीम, 'प्रभु आपने बताया नहीं आप नेपाली हो?'

मालूम हो कि बदला साल 2019 में रिलीज हुई थी. फिल्म का निर्देशन Sujoy Ghosh ने किया था. वहीं फिल्म में तापसी के अलावा अमिताभ बच्चन,अमृता सिंह, टोनी ल्यूक जैसे सितारों ने भी अहम भूमिका निभाई थी. वर्क फ्रंट पर तापसी को पिछली बार फिल्म थप्पड़ में देखा गया था. फिल्म में उनकी एक्टिंग की सभी ने तारीफ की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement