Advertisement

Thappad Trailer Preview- कबीर सिंह की याद दिला देगी तापसी की ये फिल्म

तापसी की फिल्म थप्पड़ के ट्रेलर को लेकर काफी चर्चा है. माना जा रहा है कि इस फिल्म के कॉन्सेप्ट के चलते शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह भी चर्चा में आ सकती है.

तापसी पन्नू सोर्स इंस्टाग्राम तापसी पन्नू सोर्स इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:52 PM IST

तापसी पन्नू आजकल काफी बिजी हैं. उनकी बैक टू बैक फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. हाल ही में उन्होंने महिला क्रिकेटर मिताली राज की बायोपिक का फर्स्ट पोस्टर रिलीज किया था. वे इसके अलावा अपनी फिल्म थप्पड़ को लेकर भी चर्चा में है. इस फिल्म का ट्रेलर ऑफिशियल तौर पर कल रिलीज होने जा रहा है. इस फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए तापसी ने लिखा था, क्या ये बस इतनी सी बात है? क्या प्यार में ये चीज भी जायज है? ये थप्पड़ की पहली झलक है. #थप्पड़फर्स्टलुक.

Advertisement

थप्पड़ का ट्रेलर सामने आने के बाद कबीर सिंह आ सकती है चर्चा में

तापसी की इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर काफी चर्चा है. माना जा रहा है कि इस फिल्म के कॉन्सेप्ट के चलते शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह भी चर्चा में आ सकती है. दरअसल शाहिद और कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन फिल्म को काफी नेगेटिव प्रतिक्रियाएं भी मिली थीं. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस बात पर आपत्ति जताई थी कि शाहिद ने कियारा को बीच सड़क पर थप्पड़ मार दिया था और कियारा ने सब भुलाते हुए अंत में शाहिद को खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया था.

फिल्म कंपैनियन के साथ एक इंटरव्यू में फिल्म के डायरेक्टर संदीप वांगा ने कहा था, जब आप किसी महिला के साथ बहुत गहरे तौर पर जुड़े होते हैं तो उस रिश्ते में काफी ईमानदारी होती है. अगर आपके पास अपनी प्रेमिका को थप्पड़ मारने की लिबर्टी नहीं है तो मुझे नहीं लगता कि आपके रिश्ते में वो गहराई है.

Advertisement
हालांकि तापसी की फिल्म थप्पड़, कबीर सिंह के एकदम विपरीत कॉन्सेप्ट पर है. इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि किसी भी महिला के साथ हिंसा किसी भी तरीके से ठीक नहीं है. एक बार भी नहीं. और ये तो बिल्कुल भी सही नहीं है कि कोई महिला इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त करे, उससे एडस्ट करे और बिना बात किए उस मुद्दे को भूल कर आगे बढ़ जाए.

बता दें कि तापसी की ये फिल्म महिला केंद्रित मुद्दे पर आधारित है और इससे पहले भी वे नाम शबाना और पिंक जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. तापसी की ये फिल्म 28 फरवरी 2020 को रिलीज होने जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement