Advertisement

इस मामले में हिंदी सिनेमा को साउथ इंडस्ट्री से पीछे मानती हैं तापसी

दक्षिण फिल्म जगत की कुछ हॉरर फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री तापसी पन्नू का कहना है कि हिंदी सिनेमा ने वास्तव में हॉरर शैली को ज्यादा नहीं आजमाया है.

तापसी पन्नू तापसी पन्नू
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2018,
  • अपडेटेड 9:24 AM IST

दक्षिण फिल्म जगत की कुछ हॉरर फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री तापसी पन्नू का कहना है कि हिंदी सिनेमा ने वास्तव में हॉरर शैली को ज्यादा नहीं आजमाया है. तापसी ने बताया, "मैंने दक्षिण में दो बेहद सफल हॉरर फिल्मों में काम किया है. मेरी दक्षिण फिल्म उद्योग में अंतिम फिल्म 'आनंदो ब्रह्मा' थी जो एक हॉरर फिल्म थी. यह काफी अच्छी रही और 'कंचना 2' ने भी वैसा ही काम किया. मुझे लगता है कि हॉरर एक शैली है, जिसे हिंदी सिनेमा ने अभी तक ज्यादा नहीं आजमाया है.

Advertisement

अक्षय कुमार को इस तरह कॉपी कर रही हैं तापसी...

उन्होंने कहा, "मेरे पास स्क्रिप्ट के साथ दो निर्देशक आए हैं. जो शैली को जानना चाहते हैं . मुझे लगता है कि हमारे पास हॉरर जैसी चीजों के बारे में बताने के लिए विकल्प नहीं है. दक्षिण फिल्म उद्योग में सक्रिय रूप से काम करने के बाद, तापसी ने कहा कि हिंदी फिल्म उद्योग के विपरीत, हॉरर दक्षिण में सबसे ज्यादा आजमाई गई शैली रही है.

उन्होंने कहा, दक्षिण में हॉरर सबसे सफल शैली भी है. अगर दक्षिण में मेरी खुद की हॉरर फिल्में हिंदी में बनाई जाती हैं, तो मुझे वास्तव में उन फिल्मों में काम करना अच्छा लगेगा. इन दिनो तापसी मनम‍र्ज‍ियां में काम कर रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement