Advertisement

60 साल की उम्र में उठाई बंदूक, ये हैं 'सांड की आंख' की शूटर दादी, देखें वीड‍ियो

तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की अगली फिल्म सांड की आंख एक बायोपिक मूवी है. मूवी दो मह‍िलाओं चंद्रो और प्रकाशी तोमर के जीवन पर बन रही है जो शार्प शूटर हैं.

सांड की आंख सांड की आंख
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST

तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की अगली फिल्म एक बायोपिक फिल्म हैं. फिल्म का नाम सांड की आंख रखा गया है. इस फिल्म में दोनों शार्प शूटर वुमन चंद्रो और प्रकाशी तोमर का रोल प्ले करती नजर आएंगी. दोनों ने उम्र की ढलान पर शूटिंग को अपना करियर बनाया. दोनों तब से अब तक कई सारे अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुकी हैं. हाल ही में तापसी पन्नू ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें चंद्रो और प्रकाशी तोमर ने इंटरव्यू दिया है और अपने जीवन के बारे में बताया है.

Advertisement

वीडियो में दोनों बता रही हैं कि कैसे अपने जीवन के 60 साल उन्होंने घर में ही बिता दिए मगर उसके बाद चंद्रो ने शूटिंग करने का निर्णय लिया. इस दौरान उनका काफी मजाक भी उड़ाया गया मगर दोनों अपने लक्ष्य से पीछे नहीं हटीं और 60 साल की उम्र में स्पोर्ट्स में भाग्य आजमाया. पहले चंद्रो ने शूटिंग करनी सीखी इसके बाद उनकी सिस्टर इन लॉ, प्रकाशी तोमर ने भी उन्हें ज्वाइन कर लिया.  अब दोनों शूटर दादी के नाम से मशहूर हैं. दोनों के खास वीड‍ियो को तापसी पन्नू ने शेयर किया है.

दोनों कई सारे अवॉर्ड और मेडल्स जीत चुकी हैं. वे दूसरी महिलाओं को भी ये स्पोर्ट खेलने के लिए प्रेरित करती हैं और गांव की महिलाओं और युवा लड़कियों के लिए रोजगार की सुविधा उपलब्ध कराती हैं. बता दें कि अपनी बहादुरी और इच्छाशक्ति की वजह से दोनों दुनियाभर की महिलाओं के लिए एक मिसाल हैं. दोनों इंडियाज गॉट टैलेंट और सत्यमेव जयते में भी आ चुकी हैं.

Advertisement

अब चंद्रो और प्रकाशी की इंसपिरेशनल जर्नी को फिल्म के रूप में पेश किया जाएगा. फिल्म सांड की आंख में इनकी कहानी बयां की जाएगी. फिल्म का निर्देशन तुषार हीरानंदानी कर रहे हैं. तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर ने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है. फिल्म के निर्माता अनुराग कश्यप हैं. फिल्म से जुड़े हुई तस्वीरें और अपडेट्स, तापसी सोशल मीडिया के जरिए साझा करती रहती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement