Advertisement

JNU अटैक पर गुस्साया बॉलीवुड, ट्व‍िंकल का तंज- छात्रों से ज्यादा गायों को सुरक्षा

जेएनयू में हुई इस वारदात के बाद दिल्ली में परेशानी और गुस्से का मौहाल बना हुआ है. आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज ने भी इस अटैक के विरोध में आवाज उठा रहे हैं.

रितेश देशमुख-तापसी पन्नू रितेश देशमुख-तापसी पन्नू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

रविवार रात दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में लगभग 50 नकाबपोश गुंडे लाठी और अन्य हथियार लेकर घुसे और वहां के छात्रों और टीचरों के साथ मारपीट की. इसके अलावा यूनिवर्सिटी कैंपस और हॉस्टल में भी तोड़फोड़ की गई. जेएनयू में हुई इस वारदात के बाद दिल्ली में परेशानी और गुस्से का मौहाल बना हुआ है.

ऐसे में कई लोग इसके अटैक के विरोध में आवाज उठा रहे हैं. आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज ने भी इस अटैक के विरोध में आवाज उठा रहे हैं. स्टार्स जैसे स्वारा भास्कर, शबाना आजमी, तापसी पन्नू, अनुराग कश्यप, रितेश देशमुख, दिया मिर्जा संग अन्य ने इस अटैक की निंदा की है और अपनी नाराजगी भी जताई है.

Advertisement

ट्विंकल खन्ना ने जेएनयू के बारे में ट्वीट कर चिंता जताई है. ट्विंकल ने एक अखबार के पहले पन्ने को शेयर करते हुए ट्वीट किया है. अखबार में जेएनयू में हुए अटैक की फोटो छपी है और लिखा है, 'कल एएमयू, आज जेएनयू और कल तुम.'

अपने ट्वीट में ट्विंकल खन्ना ने लिखा, 'भारत एक ऐसा देश है जहां गायों को छात्रों से ज्यादा सुरक्षा दी जाती है. ये वो देश भी है किसी से नहीं डरता नहीं है. तुम लोगों को हिंसा से डरा नहीं सकते. यहां विरोध होगा, और हड़तालें होंगी, और लोग सड़कों पर उतरेंगे. इस हैडलाइन से ये बात साफ होती है.

ट्विंकल के अलावा और बॉलीवुड स्टार्स ने अपने ट्वीट्स में क्या कहा, पढ़िए:

छाया में किया । @DelhiPolice के साथ मिल के किया । यही एकमात्र सच है ।— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) January 5, 2020

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement