Advertisement

गोकुलधाम सोसायटी के लिए स्पेशल होगी साल 2020 की शुरुआत, अजय देवगन-काजोल लेंगे एंट्री

शो में टपु सेना एक शानदार डांस परफॉर्मेंस डेडीकेट करेगी. टपु सेना फिल्म तानाजी के सॉन्ग शंकरा रे शंकरा पर डांस करेगी. सोशल मीडिया पर टपु सेना के परफॉर्म करते हुए फोटो वायरल हो रही है.

तारक मेहता की फैमिली संग अजय देवगन और काजोल तारक मेहता की फैमिली संग अजय देवगन और काजोल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:39 AM IST

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इन दिनों न्यू ईयर का जश्न मनाया जा रहा है. 2020 का स्वागत उन्होंने एक ग्रैंड पार्टी के साथ किया. 2020 की शुरुआत पूरी गोकुलधाम सोसायटी के लिए स्पेशल होने जा रही है. शो में स्पेशल गेस्ट की एंट्री होने वाली है.

तारक मेहता में नजर आएंगे अजय-काजोल

शो में एक्टर अजय देवगन और काजोल आने वाले हैं. वो यहां अपनी अपकमिंग फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर के प्रमोशन के लिए पहुंचेंगे. गोकुलधाम सोसायटी अजय और काजोल का जोरदार तरीके से वेलकम करेगी.

Advertisement

शो में टपु सेना एक शानदार डांस परफॉर्मेंस डेडीकेट करेगी. टपु सेना फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर के सॉन्ग शंकरा रे शंकरा पर डांस करेगी. सोशल मीडिया पर टपु सेना के परफॉर्म करते हुए फोटो वायरल हो रही है.

शो में सोनु का किरदार निभा रहीं पलक सिधवानी ने कहा- 'हमें डांस करना वैसे ही बहुत पसंद है. लेकिन जब हमें पता चला कि अजय और काजोल के लिए परफॉर्म करना है तो हम बहुत एक्साइटेड हो गए. हमने कोरियोग्राफी और तैयारी में बहुत अफर्ट डाले. हमारे स्पेशल गेस्ट को ये बहुत पसंद आया और उन्होंने इसकी तारीफ भी की.'

गोकुलधाम सोसायटी 2020 की शुरुआत अपने रुटीन काम करके करेगी. वहीं आत्माराम भिड़े अखबार पढ़ेंगे और किसी को बुलाने का सोचेंगे. वो पूरी गोकुलधाम सोसायटी के लिए सरप्राइज देने का प्लान करेंगे. वो पोपटलाल संग मिलकर अजय और काजोल को बुलाने की तैयारी करेंगे.

Advertisement

बता दें कि दयाबेन की एक झलक ने शो में जान वापस डाल दी है. शो टीआरपी रेटिंग्स में टॉप बना हुआ है.

तारक मेहता में नजर आएंगे अजय-काजोल

शो में एक्टर अजय देवगन और काजोल आने वाले हैं. वो यहां अपनी अपकमिंग फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर के प्रमोशन के लिए पहुंचेंगे. गोकुलधाम सोसायटी अजय और काजोल का जोरदार तरीके से वेलकम करेंगे.

शो में टपु सेना एक शानदार डांस परफॉर्मेंस डेडीकेट करेगी. टपु सेना फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर के सॉन्ग शंकरा रे शंकरा पर डांस करेगी. सोशल मीडिया पर टपु सेना के परफॉर्म करते हुए फोटो वायरल हो रही है.

शो में सोनु का किरदार निभा रहीं पलक सिधवानी ने कहा- 'हमें डांस करना वैसे ही बहुत पसंद हैं. लेकिन जब हमें पता चला कि अजय और काजोल के लिए परफॉर्म करना है तो हम बहुत एक्साइटेड हो गए. हमने कोरियोग्राफी और तैयारी में बहुत अफर्ट डाले. हमारे स्पेशल गेस्ट को ये बहुत पसंद आया और उन्होंने इसकी तारीफ भी की.'

गोकुलधाम सोसायटी 2020 की शुरुआत अपने रुटीन काम करके करेगी. वहीं आत्माराम भिड़े अखबार पढ़ेंगे और किसी को बुलाने का सोचेंगे. वो पूरी गोकुलधाम सोसायटी के लिए सरप्राइज देने का प्लान करेंगे. वो पोपटलाल संग मिलकर अजय और काजोल को बुलाने की तैयारी करेंगे.

Advertisement

बता दें कि दयाबेन की एक झलक ने शो में जान वापस डाल दी है. शो टीआरपी रेटिंग्स में टॉप बना हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement