Advertisement

तारक मेहता में सोनू को लगी चोट, वरुण-श्रद्धा के सामने नहीं कर पाएंगी डांस?

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनालिका भिड़े उर्फ सोनू को चोट लग गई है. देखना होगा कि चोट के बावजूद वो वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के सामने परफॉर्म कर पाएंगी या नहीं.

पलक सिधवानी पलक सिधवानी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:45 AM IST

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इन दिनों मस्ती-धमाल देखने को मिल रहा है. शो में हाल ही में लोहड़ी का त्योहार मनाया गया. अब सीरियल में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के आने की तैयारियां चल रही हैं. लेकिन इसी के बीच सोनालिका भिड़े उर्फ सोनू को चोट लग गई है. इसकी वजह से पूरी गोकुलधाम सोसायटी चिंतित है.

वरुण-श्रद्धा के सामने नहीं कर पाएंगी डांस?

Advertisement

दरअसल, शो में दिखाया जा रहा है कि टपु सेना के कॉलेज में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर आने वाले हैं. सोनू भिड़े वरुण धवन की बहुत बड़ी फैन हैं और उन्हें वरुण धवन के सामने परफॉर्म करने का मौका मिला है. टपु सेना डांस रिहर्सल के लिए क्लब हाउस में प्रैक्टिस करते हैं. लेकिन इसी दौरान सोनू को चोट लग जाती है. उनका टखना मुड़ जाता है, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल लेकर जाते हैं.

अब जब सोनू को चोट लग गई है तो ये देखना मजेदार होगा कि शो में सोनू किस तरह से वरुण और श्रद्धा के सामने डांस कर पाएंगी? या फिर सोनू का वरुण के सामने परफॉर्म करने का सपना अधूरा रह जाएगा.

इस घटना के बारे में बात करते हुए पलक सिधवानी यानी सोनू ने कहा- 'ये हादसा मुझे मेरी रियल लाइफ की याद दिलाता है. मैं नेरे स्कूल फंक्शन में डांस करने के लिए उत्साहित थी. उसके लिए प्रेक्टिस कर रही थी. लेकिन दुर्भाग्य से मैं परफॉर्मेंस वाले दिन गिर गई और मुझे परफॉर्मेंस छोड़नी पड़ी.'

Advertisement

'इसे लेकर मैं बहुत दुखी थी. फिर अगले दिन मुझे मेरे टीचर ने कहा कि तुम एनुअल डे में हिस्सा ले सकती हो. मैंने एनुअल डे में हिस्सा लिया और अवॉर्ड जीता. शो में भी ऐसा ही हुआ है डांस परफॉर्मेंस से एक दिन पहले मेरा पैर मुड़ गया है. हालांकि, मैंने किसी तरह मैनेज कर लिया है. आप जब शो देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि ये सब कैसे हुआ.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement