Advertisement

SPOILER ALERT: जेठालाल ने आग के हवाले किया अय्यर का मोबाइल फोन, देखने को मिला जोरदार हंगामा

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जोरदार हंगामा होने वाला है. जेठालाल और अय्यर के बीच फिर लड़ाई देखने को मिलेगी. लेकिन ऐसा क्या हो गया है?

तारक मेहता का उल्टा चश्मा - जेठालाल और अय्यर तारक मेहता का उल्टा चश्मा - जेठालाल और अय्यर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST

पॉपुलर कॉमेडी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों को काफी पसंद आता है. कई सालों से ये शो लोगों का जबरदस्त मनोरंजन कर रहा है. शो में लगातार मजेदार ट्विस्ट एंड टर्नस के फैंस का जुड़ाव बना रहता है. बता दें, अपकमिंग एपिसोड्स में जोरदार हंगामा देखने को मिलने वाला है.

अब होली त्योहार बस कुछ दिन दूर है. ऐसे में गोकुलधाम सोसाइटी में भी इसकी तैयारी जोरो पर है. लेकिन खबर आ रही है कि होली पर जेठालाल और अय्यर के बीच घमासान होने वाला है, वो भी एक फोन को लेकर. बता दें, होलिका दहन के वक्त जेठालाल अय्यर के फोन को भी आग के हवाले कर देगा. अब हुआ यूं है कि अय्यर को लगातार किसी दोस्त का फोन आता रहता है. इसके चलते वो काफी परेशान हो जाता है. अब फंक्शन के बीच यूं अय्यर का परेशान होना जेठालाल को रास नहीं आता.

Advertisement

जेठालाल ने फेंका अय्यर का फोन

जब अय्यर जेठालाल को बताता है कि वो अपने फोन के चलते परेशान है. इस बात पर जेठालाल कहता है कि होलिका दहन के दिन हमें अपनी सभी परेशानियां और चिंता को जला देना चाहिए. जब अय्यर जेठालाल की बात नहीं समझ पाता तो जेठालाल अय्यर का फोन उठा आग में झोंक देता है.

अब जेठालाल के इस कदम पर अय्यर कैसे रिएक्ट करता है ये देखना दिलचस्प होगा. वैसे क्योंकि अय्यर का फोन फेका है तो हंगामा होना तो लाजिमी है. मतलब होली पर भी गोकुलधाम सोसाइटी में जबरदस्त घमासान देखने को मिलने वाला है.

पर्दे पर टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 3, सोशल मीडिया पर ऐसा मिल रहा रिस्पॉन्स

अनन्या-सारा के साथ कंपटीशन पर क्या सोचती हैं जाह्नवी? एक्ट्रेस ने बताया

हिंदी को लेकर छिड़ा विवाद

याद दिला दें, कुछ दिन पहले तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक विवाद में फंस गया था. एक एपिसोड के दौरान जब चंपक चाचा ने हिंदी को मुंबई की भाषा बता दिया था, इसके चलते एमएनएस पार्टी नाराज हो गई थी. विवाद बढ़ते देख शो ने खुद मांफी मांगते हुए स्पष्टीकरण जारी किया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement