Advertisement

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रीटा रिपोर्टर की वापसी, कहां थीं गायब?

मालव ने रीटा रिपोर्टर के गेटअप में प्रिया का एक वीडियो भी शेयर किया है. प्रिया की शो में वापसी से फैंस काफी एक्साइटेड हैं.

प्रिया अहूजा प्रिया अहूजा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST

एक्ट्रेस प्रिया अहूजा को तारक मेहता का उल्टा चश्मा से काफी पॉपुलैरिटी मिली. शो में वो रीटा रिपोर्टर के रोल में थी. लेकिन लंबे वक्त से वो शो से गायब हैं. इसके पीछे कारण था उनकी प्रेग्नेंसी. नबंवर 2019 में उन्होंने बेबी को जन्म दिया. उन्होंने शो से मैटरनिटी लीव ली थी.

शो में रीटा रिपोर्टर की वापस

अब खबरें हैं कि एक्ट्रेस शो में वापस आने वाली हैं. दरअसल, प्रिया के पति मालव राजदा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके हिंट दिया है कि एक्ट्रेस शो में वापस आने वाली हैं. वो शो में जल्द ही रीटा रिपोर्टर के रोल में दिखेंगी. मालव ने पोस्ट कर लिखा- और रीटा अपनी मैटरनिटी ब्रेक से वापस आ गई है. ये देखकर बहुत अच्छा लगता है कि उसे मेरे ऑर्डर फॉलो करने पड़ते हैं.

Advertisement

दिल्ली एयरपोर्ट पर चिल्ला रहे लोग हमें मार डालो, आलिया भट्ट की मां ने शेयर किया वीडियो

अमिताभ से लेकर प्रियंका तक, स्टार्स ने जब फ्री में किया काम, नहीं ली कोई फीस

इसी के साथ मालव ने रीटा रिपोर्टर के गेटअप में प्रिया का एक वीडियो भी शेयर किया है. प्रिया की शो में वापसी से फैंस काफी एक्साइटेड हैं. बता दें कि प्रिया लंबे अरसे से शो से गायब हैं. शो में उनकी एक्टिंग का काफी पसंद किया गया था. पोपटलाल संग उनकी लड़ाई को फैंस काफी मिस भी कर रहे थे.

शो की बात करें तो बता दें कि टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लगातार दर्शकों का प्यार मिलता रहा है. शो लगातार 11 सालों से भी ज्यादा वक्त से लगातार लोगों को हंसाने का काम कर रहा है. वहीं शो हमेशा टीआरपी की रेस में भी बना रहता है. इस वक्त शो में कोरोना वायरस को लेकर कैसे सावधानी बरते इसके बारे में बताया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement