Advertisement

आज क्राइम ब्रांच के सामने पेश हो सकता है तबलीगी जमात का मौलाना साद

तबलीगी जमात का मुखिया मौलाना साद आज दिल्ली पुलिस के सामने पेश हो सकता है. पेशी से पहले मौलाना साद पर दिल्ली पुलिस ने डॉजियर तैयार कर लिया है. इसमें उसके सारे पते-ठिकाने, बेटों , समधी तमाम वारिसों और राजदारों के नाम पते दर्ज हैं.

तबलीगी जमात के अमीर मौलाना मोहम्मद साद तबलीगी जमात के अमीर मौलाना मोहम्मद साद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 7:53 AM IST

  • मौलाना साद का दावा- कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई निगेटिव
  • दिल्ली पुलिस ने मौलाना साद पर तैयार किया डॉजियर

तबलीगी जमात का मुखिया मौलाना साद आज दिल्ली पुलिस के सामने पेश हो सकता है. मौलाना साद का दावा है कि उसका कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है और आज वो क्राइम ब्रांच के सामने अपनी रिपोर्ट रखेगा. उसने कहा था कि मैंने क्राइम ब्रांच के कहने पर कोरोना का टेस्ट करवाया था. पेशी से पहले मौलाना साद पर दिल्ली पुलिस ने डॉजियर तैयार कर लिया है.

Advertisement

इस बीच सवाल ये उठ रहा है कि मौलाना को मरकज से गायब हुए इतने दिन हो चुके, लेकिन अभी तक उसकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट को लेकर इतना भ्रम क्यों है? माना तो ये जा रहा है कि मौलाना ने जानबूझकर ये भ्रम बनाया हुआ है, क्योंकि जबतक ये साफ नहीं होता कि वह कोरोना संक्रमण का शिकार है या नहीं? तब तक दिल्ली पुलिस भी उसे गिरफ्तार करने से बचेगी.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

पुलिस ने तैयार किया डॉजियर

मौलाना साद पर दिल्ली पुलिस ने डॉजियर तैयार किया है. एक तरह से कहें तो दिल्ली पुलिस की हाथों तैयार हुई मौलाना की जन्मकुंडली. इसमें उसके सारे पते-ठिकाने, बेटों , समधी तमाम वारिसों और राजदारों के नाम पते दर्ज हैं. दिल्ली पुलिस की इस फाइल में मौलाना के रिश्तेदार अब्दुल रहीम का ठिकाना भी है. अब्दुल रहीम जाकिर नगर में 6 मंजिला इमारत में रहता है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

जाकिर नगर है मौलाना का ठिकाना?

माना जा रहा है कि मौलाना साद और उसके बेटे भी आजकल अब्दुल रहीम के इमारत में मेहमान बने हुए हैं. हालांकि, पहले इंटरव्यू में मौलाना साद से आजतक ने जब सवाल किया कि उसका ठिकाना कहां है तो साद ने गोलमोल जवाब देकर बात टालने की कोशिश की थी. उसने कहा था कि एजेंसियों को उसका ठिकाना मालूम है.

तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी

दरअसल, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच लगातार तबलीगी जमात के मुखिया मौलाना साद की तलाश कर रही है, लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी है. आजतक से बातचीत में मौलाना साद ने कहा था कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को ये पता है कि मैं कहां हूं. क्राइम ब्रांच ने दो नोटिस भी भेज चुकी है, जिनका हम जवाब भी दे चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement