Advertisement

तैमूर नगर हत्याकांड के आरोपी का कबूलनामा, बोला- मैंने मारी गोली

आकाश ने बताया कि वो शराब के नशे में था और ड्रग्स लेने तैमूर नगर गया था. आरोपी के मुताबिक पुलिस उनका पीछा कर रही थी तभी अचानक रूपेश ने उसे टोका तो भागते-भागते आकाश ने उसे गोली मार दी.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 5:35 AM IST

दिल्ली के तैमूर नगर इलाके में रविवार को हुए मर्डर केस के बाद पकड़े गए आरोपियों ने 'आजतक' के कैमरे पर खुद अपना गुनाह कबूला है. रूपेश को गोली मारने के आरोपी ने बातचीत में बताया कि वो ड्रग्स लेने तैमूर नगर गया था और वहीं उसने इस वारदात को अंजाम दिया.

मामले का मुख्य आरोपी आकाश दिल्ली के संगम विहार का रहने वाला है और इस पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस के मुताबित कुछ महीनों पहले आकाश तिहाड़ जेल से छूट कर आया है. पूछताछ में आकाश ने बताया कि वो तैमूर नगर इलाके में ड्रग्स लेने गया था और वहां ड्रग्स बेचने वाली एक महिला से उसका झगड़ा भी हुआ. इसके बाद आकाश और उसका एक साथी गोलियां चलाते हुए वहां से निकले. इसी दौरान रूपेश ने उन्हें टोका तो आकाश ने उसपर गोली चला दी.

Advertisement

आकाश ने बताया कि वो शराब के नशे में था और ड्रग्स लेने तैमूर नगर गया था. आरोपी के मुताबिक पुलिस उनका पीछा कर रही थी तभी अचानक रूपेश ने उसे टोका तो भागते-भागते आकाश ने उसे गोली मार दी. आकाश ने ये भी बताया कि वहां उसका ड्रग्स बेचने वाली एक महिला से विवाद हुआ था.

रातभर मचाया कोहराम

रविवार की रात करीब पौने 9 बजे तैमूर नगर इलाके में रूपेश की हत्या करने के बाद कातिलों ने दिल्ली के मौर्य एन्क्लेव इलाके में भी लूट की दो वारदातों को अंजाम दिया था. दरअसल, इस मर्डर केस में शामिल 3 आरोपियों ने पहले दिल्ली के जंगपुरा इलाके से एक होंडा सिटी कार चोरी की. इसके बाद रविवार शाम के वक़्त पहले तैमूर नगर में रूपेश की गोली मारकर हत्या की और फिर नार्थ-वेस्ट इलाके के मौर्य एन्क्लेव में पिस्टल की नोक पर एक शख्स के साथ स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया.

Advertisement

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ताबड़तोड़ 4 वारदातों को अंजाम देकर तीनो बदमाश इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास चोरी की गई होंडा सिटी कार छोड़कर फरार हो गए, जिसकी सीसीटीवी फुटेज क्राइम ब्रांच के हाथ लगी है. इस सीसीटीवी फूटेज में तीनों बदमाश कार इंद्र लोक मेट्रो स्टेशन के पास छोड़कर भागते हुए दिख रहे हैं.

क्राइम ब्रांच सूत्रों के मुताबिक, रूपेश की हत्या में तीन बदमाशों का हाथ होने की जानकारी है. क्योंकि जो शख्स सीसीटीवी फुटेज में रूपेश को गोली मारता नजर आ रहा है वही शख्स इंद्रलोक इलाके में होंडा सिटी कार छोड़ते नजर आ रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement