Advertisement

अब मार्केट में आए 'तैमूर' सॉफ्ट टॉय, आसमान पर पॉपुलैरिटी

करीना कपूर-सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान क‍िसी सुपरस्टार से कम नहीं हैं. अब मार्केट में 'तैमूर' साफ्ट टॉय भी आ गए हैं.

तैमूर अली खान तैमूर अली खान
मोनिका गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST

सैफ अली खान- करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान का स्टारडम दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. सोशल मीडिया पर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले तैमूर के नाम पर अब मार्केट में खिलौने भी आने लगे हैं.

तैमूर की क्यूटनेस ने लोगों को इतना दीवाना बना दिया है कि अब कंपनियां मार्केट में तैमूर गुड्डा उतारने लगी हैं. तैमूर गुड्डे की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है.

Advertisement

प्रोड्यूसर अश्विनी यार्डी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की. अश्विनी ने एक गुड्डे की फोटो शेयर की है, ये गुड्डा बिल्कुल तैमूर अली खान की तरह नजर आ रहा है. फोटो शेयर करते हुए अश्विनी ने लिखा है, ‘ये गुड्डा केरल के एक स्टोर में बिक रहा है.'

हाल ही में सैफ अली खान ने छोटे नवाब की एक तस्वीर की क्या कीमत होती है, इसके बारे में खुलासा किया था. सैफ अली खान अपनी बेटी सारा के साथ करण जौहर के चैट शो कॉफी व‍िद करण में पहुंचे थे. यहां उन्होंने कई सवालों के जवाब द‍िए. इसी दौरान सैफ से करण ने तैमूर से जुड़े सवाल भी किए. करण जौहर के साथ बातचीत में सैफ ने बताया, "तैमूर की जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर आती हैं उनकी कीमत 1500 रुपये प्रति फोटो होती है. " सैफ के अनुसार, "उन्हें इस बात की जानकारी उनके ससुर रणधीर कपूर ने दी थी कि Paparazzi तैमूर की फोटो के लिए ये कीमत लेते हैं."

Advertisement

इस बीच सैफ अली खान ने मजाक में यह भी कहा, अगर उन्हें तैमूर अली खान के माध्यम से अच्छा रुपये कमाने को मिलता है तो उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं है. चैट शो में सैफ ने ये भी बताया कि जब मैनें करीना से इस बात का ज‍िक्र किया तो उसने कहा, तुम बहुत चीप हो. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement