Advertisement

जब सैफ अली खान के लुक को देखकर कहने लगे तैमूर, सरदार जी, सरदार जी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में सैफ अली खान अपनी दाड़ी ट्रिम करवा रहे हैं और इसी दौरान वह अपने लुक से जुड़े तमाम अलग-अलग सवालों के जवाब भी दे रहे हैं.

तानाजी का पोस्टर और तैमूर अली खान तानाजी का पोस्टर और तैमूर अली खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान आम तौर बड़ी दाड़ी रखना पसंद करते हैं. उनकी अधिकतर तस्वीरें दाड़ी में होती हैं और वह खुद भी काम से इतर बड़ी दाड़ी रखना पसंद करते हैं. हालांकि फिल्म तानाजी में सैफ अपनी दाढ़ी दोनों साइड से गालों पर थोड़ी ट्रिम की है. फिल्म में वह उदयभान सिंह की भूमिका निभा रहे हैं जो कि कहानी का विलेन है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके विलेन लुक पर तैमूर का रिएक्शन क्या रहा?

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में सैफ अली खान अपनी दाड़ी ट्रिम करवा रहे हैं और इसी दौरान वह अपने लुक से जुड़े तमाम अलग-अलग सवालों के जवाब भी दे रहे हैं. सैफ बताते हैं कि जब तैमूर ने उनका विलेन वाला लुक देखा तो उसका इस पर क्या रिएक्शन था. सैफ ने कहा, "तैमूर जब मुझे ऐसे देखता है तो वह मुझे सरदारजी सरदारजी कहता है."

इसी वीडियो में सैफ ने बताया कि वह अपनी दाड़ी से काफी अटैच्ड हैं. सैफ की फिल्म तानाजी की बात करें तो ये 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म की सीधी टक्कर दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म छपाक के साथ है. हालांकि दोनों ही काफी अलग जॉनर की फिल्में हैं लेकिन फिर भी देखना होगा कि कौन की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा बेहतर करती है.

Advertisement

क्या है स्टार कास्ट?

दोनों फिल्मों की स्टार कास्ट की बात करें तो छपाक में दीपिका पादुकोण लीड रोल प्ले कर रही हैं और तानाजी में अजय देवगन लीड रोल में हैं. फिल्म में काजोल और अजय देवगन लंबे वक्त बाद एक साथ काम करने जा रहे हैं. अजय देवगन फिल्म में तानाजी का किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर हिट है लेकिन अजय सिनेमाघरों में क्या कमाल कर पाते हैं ये देखना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement