Advertisement

ताइवान में आया 6.4 तीव्रता का भूकंप, दो की मौत, 100 लोग घायल, रेस्क्यू जारी

ताइवान में मंगलवार आधी रात को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. इस भूकंप में कई इमारतों को नुकसान पहुंचने की आशंका है. जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 6.4 मैग्नीट्यूड थी. इससे ताइवान का एक बहुमंजिला होटल की इमारत तिरछी हो गई.

भूकंप के बाद ऐसा हो गया होटल भूकंप के बाद ऐसा हो गया होटल
भारत सिंह
  • ताइपे,
  • 06 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:56 AM IST

ताइवान में मंगलवार आधी रात को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. इस भूकंप में कई इमारतों को नुकसान पहुंचने की आशंका है. जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 6.4 मैग्नीट्यूड थी. इससे ताइवान का एक बहुमंजिला होटल की इमारत तिरछी हो गई. शुरुआती खबरों के मुताबिक भूकंप में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 100 लोग जख्मी हैं. राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है.

Advertisement

यह भूकंप मंगलवार देर रात में आया. स्थानीय समयानुसार रात के 11 बजकर 50 मिनट भूकंप महसूस किया गया. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप का केंद्र ताइवान के समुद्र तटीय शहर हुआलीन से 20 किमी पूर्वोत्तर में था. घायलों की संख्या का अभी अंदाजा नहीं लगाया जा सका है.

समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक भूकंप के झटके के बाद इस शहर का बहुमंजिला होटल तिरछा हो गया. ताइवान की नेशनल फायर एजेंसी के मुताबिक इस होटल में करीब 30 लोग फंसे हुए हैं. स्थानीय मीडिया के मुताबिक ताइवान के एक और होटल को इस भूकंप में नुकसान पहुंचा है. होटल में फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है.

पिछले कुछ दिनों से इस देश में भूकंप के कई झटके आ चुके हैं. रविवार को भी इस देश में केवल दो घंटे के भीतर भूकंप के पांच झटके आए थे.

Advertisement

ये झटके ताइवान के पूर्वी समुद्री तट पर आए थे. आपको बता दें कि ताइवान दो भूगर्भीय टेक्टोनिक प्लेटों के ऊपर बसा हुआ है. इसलिए इस देश पर भूकंप की मार अक्सर देखने को मिलती रहती है. इससे पहले, इस देश में 1999 में 7.6 मैग्नीट्यूड का तेज भूकंप आया था. इसमें कम से कम 2,400 लोगों की मौत हो गई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement