Advertisement

UP: तेज आंधी-तूफान से टूट गया ताज महल के गेट का पिलर

ताजमहल के दक्षिण में स्थित एंट्री गेट पर मौजूद पिलर को बारिश के कारण काफी नुकसान पहुंचा. हालांकि, इससे किसी को नुकसान पहुंचने की बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि आगरा में देर रात काफी तेज आंधी आई, इस दौरान हवा की रफ्तार 100 किमी. प्रति घंटा से भी तेज रही.

टूट गया ताज महल का पिलर टूट गया ताज महल का पिलर
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

उत्तर भारत के कई राज्यों में बुधवार देर रात आई तेज बारिश और तूफान से कई जगह भारी नुकसान हुआ. मोहब्बत की निशानी माने जाने वाले 'ताजमहल' को भी इससे नुकसान हुआ. बुधवार आई तेज बारिश के चलते आगरा में मौजूद ताजमहल के एंट्री गेट को नुकसान पहुंचा.

ताजमहल के दक्षिण में स्थित एंट्री गेट पर मौजूद पिलर को बारिश के कारण काफी नुकसान पहुंचा. हालांकि, इससे किसी को नुकसान पहुंचने की बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि आगरा में देर रात काफी तेज आंधी आई, इस दौरान हवा की रफ्तार 100 किमी. प्रति घंटा से भी तेज रही.

Advertisement

आगरा से ही कुछ दूरी पर मथुरा में भी तेज बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ. स्थानीय किसानों का कहना है कि उनकी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. आंधी के साथ हुई तेज बारिश की वजह से राजस्थान के धौलपुर में 7 लोगों की मौत हो गई. वहीं भरतपुर में भी 5 लोगों की जान चली गई.

कहीं राहत तो कहीं आफत

मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में अभी दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में बादलों की आवाजाही रहेगी और यहां पर बारिश के एक या दो दौर दर्ज किए जाएंगे.

मौसम विभाग के मुताबिक इस बारिश की वजह पश्चिमी विक्षोक्ष है, जिसके कारण पिछले कुछ दिनों से उत्तरी भारत में धूल भरी आंधी सहित तेज हवाएं चल रही हैं. रोजाना बारिश हो रही है. तापमान में तेजी से कमी आने की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. रात का तापमान 16 डिग्री तक पहुंच जा रहा है, जबकि दिन में तापमान 34 डिग्री है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement