Advertisement

सुरक्षा कारणों से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ताजमहल पर नहीं होगा खास आयोजन

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ASI) के आगरा सर्कल ने यूपी सरकार के उस प्रस्ताव को मंजूरी देने से फिलहाल इनकार कर दिया है, जिसमें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ताजमहल के लिए खास कार्यक्रम का आयोजन किया जाना था.

ताजमहल की खूबसूरती लोगों को बनाती है दीवाना ताजमहल की खूबसूरती लोगों को बनाती है दीवाना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 10:41 AM IST

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ASI) के आगरा सर्कल ने यूपी सरकार के उस प्रस्ताव को मंजूरी देने से इनकार कर दिया है, जिसमें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ताजमहल के लिए खास कार्यक्रम का आयोजन किया जाना था.

इस मौके पर ताजमहल के बेहद खास ट्विटर हैंडल @TajMahal को भी लॉन्च किया जाना था, पर फिलहाल मामला टल गया है. ASI ने सुरक्षा कारणों से प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया और आगे विचार के लिए इसे विभाग के मुख्यालय को भेज‍ दिया है. अंग्रेजी अखबार 'इ इंडियन एक्सप्रेस' ने इस बारे में खबर छापी है.

Advertisement

ASI ने समारोह के आयोजन की इजाजत देने से इनकार कर दिया, क्योंकि यूपी सरकार ने ताजमहल की शूटिंग के लिए ड्रोन कैमरे के इस्तेमाल की इजाजत मांगी थी. प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि वे अभी भी आयोजन की कोशिश में लगे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement