Advertisement

JNU में पढ़ाई की जगह राजनीति हो रही है: मनोज तिवारी

मनोज तिवारी ने आगे कहा कि कुछ लोग यूनिवर्सिटी में माहौल को खराब कर रहे हैं. चाहे भारत विरोधी नारे लगाने का मामला हो या फिर वीसी और अन्य स्टाफ को बंधक बनाया जाना हो. इस पर पुलिस और मानव संसाधन मंत्रालय एक्शन लेगा.

मनोज तिवारी मनोज तिवारी
प्रियंका झा/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

अभिनेता और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने जेएनयू में वाइस चांसलर को बंधक बनाए जाने का विरोध किया है. मनोज तिवारी ने 'आज तक' से कहा कि ये ठीक नहीं कि स्टूडेंट्स ने अपने वीसी और रजिस्ट्रार को बंदी बना लिया. जो छात्र लापता है उसकी भी जांच होनी चाहिए, लेकिन जेएनयू में अब लगता है कि पढ़ाई की जगह राजनीति हो रही है.

Advertisement

मनोज तिवारी ने आगे कहा कि कुछ लोग यूनिवर्सिटी में माहौल को खराब कर रहे हैं. चाहे भारत विरोधी नारे लगाने का मामला हो या फिर वीसी और अन्य स्टाफ को बंधक बनाया जाना हो. इस पर पुलिस और मानव संसाधन मंत्रालय एक्शन लेगा.

तिवारी बोले कि जिन छात्रों ने ये काम किया है उनके खिलाफ सख्त एक्शन लें और उनको जेएनयू से बाहर निकाला जाए. ऐसे ही छात्रों की वजह से जेएनयू का माहौल खराब हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement