Advertisement

तनाव से दूर रहने के लिए रात में खाएं हल्का खाना

अक्सर ही कहा जाता है कि रात में खाना हल्का और कम खाने से सेहत बनी रहती है और इस बात को हाल में हुए एक शोध में आंकड़ों की मदद से साबित भी कर दिया गया है.

रात में खाना कम खाने से शरीर में एनर्जी बनी रहती है रात में खाना कम खाने से शरीर में एनर्जी बनी रहती है
वन्‍दना यादव/BHASHA
  • न्यूयार्क,
  • 23 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

अगर आप देर रात जागते हैं तो इस दौरान खाने से दूरी आपकी नींद की कमी से पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव को कम कर सकता है. एक नए शोध में यह बात सामने आई है. रात के समय कम खाने से आपकी एकाग्रता और एनर्जी पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

तनाव की समस्या में मिलती रहती राहत
पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय के वरिष्ठ लेखक डेविड डिंगेज के अनुसार, 'रात के समय जागने वाले वयस्क लगभग 500 कैलोरी की खपत करते हैं.' डिंगेज के अनुसार, हमारे शोध से पता चला है कि देर रात जगने के बावजूद से खाने से बचने वाले लोग कई समस्याओं से दूर रह सकते हैं जिसमें तनाव प्रमुख है.'

Advertisement

रिसर्च के आंकड़ों ने दिया प्रमाण
शोधकर्ताओं ने अध्ययन के दौरान 44 प्रतिभागियों को लिया जिनकी उम्र 21 से 50 साल के बीच की थी. उन्हें दिन में बहुत सारा खाना और पानी आदि दिया गया. साथ ही इस दौरान उन्हें तीन रातों में केवल चार घंटे ही सोने दिया गया.
चौथी रात को 20 प्रतिभागियों को खाना और पानी देना जारी रखा गया जबकि बाकी लोगों को रात 10 बजे के बाद केवल पानी पीने की अनुमति दी गई. साथ ही इन सभी सुबह चार बजे सोने की अनुमति दी गई.

रात में कम खाने वाले रहते हैं तरोताजा
शोध के अनुसार देर रात उपवास रखने वाले प्रतिभागी ज्यादा स्वस्थ और तरोताजा नजर आए. वहीं, देर रात खाते रहने वाले सुस्त रहे और उनकी एकाग्रता पर भी नकारात्मक असर पड़ा. इस शोध के नतीजे अमेरिका में छह से 10 जून तक आयोजित की जाने वाली एसोसिएटेड प्रोफेशनल स्लीप सोसाइटी की 29वीं वार्षिक बैठक के स्लीप-2015 में प्रस्तुत किया जाना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement