Advertisement

हेलीकॉप्टर गिराने का वीडियो जारी कर बोला तालिबान, 'अल्लाह की मेहरबानी से और करेंगे हमले'

पाकिस्तान में हेलीकॉप्टर गिराने की जिम्मेदारी लेते हुए आतंकी संगठन तालिबान ने वीडियो जारी किया है. वीडियो में तालिबान ने धमकी दी, 'अल्लाह की मेहरबानी से हम आगे भी ऐसे हमले करते रहेंगे.'

symbolic image symbolic image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2015,
  • अपडेटेड 9:43 PM IST

पाकिस्तान में हेलीकॉप्टर गिराने की जिम्मेदारी लेते हुए आतंकी संगठन तालिबान ने वीडियो जारी किया है. वीडियो में तालिबान ने धमकी दी, 'अल्लाह की मेहरबानी से हम आगे भी ऐसे हमले करते रहेंगे.'

तालिबान ने दावा किया कि जिस हेलीकॉप्टर हादसे में पाक के दो राजदूतों समेत 7 लोगों की मौत हुई थी, उसे तालिबान ने ही जमीन से मार करने वाली मिसाइल से अपना निशाना बनाया था. हालांकि, पाकिस्तानी सेना ने तालिबान के दावे से इनकार करते हुए हेलीकॉप्टर के गिरने को हादसा बताया था.

Advertisement

पाकिस्तानी तालिबान की ओर से जारी वीडियो में उग्रवादी जमीन से हवा में मार करने वाली एक मिसाइल के साथ नजर आ रहे हैं. इस बारे में उग्रवादी समूह का दावा है कि उसने इसका इस्तेमाल पीओके में उस पाकिस्तानी सैन्य हैलीकॉप्टर को गिराने के लिए किया था, जिसमें दो राजदूतों सहित सात लोग मारे गए थे.

संदेश में दावा किया गया है कि शुक्रवार को हेलीकॉप्टर को गिराने के लिए तीन किलोमीटर दूर से मिसाइल दागी गई थी. रूसी एसएएम-7 मॉडल या एसएएम-7 बी लक्ष्य पर तीन किलोमीटर दूर से हमला कर सकता है. अमेरिका आधारित वेबसाइट एसआईटीई इंटेलिजेंस ग्रुप ने यह वीडियो डाला है.

इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement