Advertisement

अफगानिस्तान में तालिबान आतंकियों पर ट्रंप का कहर, हवाई हमले में 25 ढेर

अफगानिस्तान के काबुल में आतंकवादी हमले के बाद तालिबान आतंकियों के खिलाफ अमेरिका से मोर्चा खोल दिया है. अफगानिस्तान के दक्षिणी उरुज़गन इलाके में अमेरिकी हवाई हमले में 25 तालिबान आतंकियों के मारे जाने की खबर है.

अमेरिकी सेना की बड़ी कार्रवाई अमेरिकी सेना की बड़ी कार्रवाई
अमित कुमार दुबे
  • काबुल,
  • 01 जून 2017,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

अफगानिस्तान के काबुल में आतंकवादी हमले के बाद तालिबान आतंकियों के खिलाफ अमेरिका से मोर्चा खोल दिया है. अफगानिस्तान के दक्षिणी उरुज़गन इलाके में अमेरिकी हवाई हमले में 25 तालिबान आतंकियों के मारे जाने की खबर है. जबकि 20 से ज्यादा तालिबानियों के जख्मी होने का दावा किया गया है.

तालिबान आतंकियों पर अमेरिकी कहर
उरुज़गन के स्थानीय सुरक्षाबलों के मुताबिक अमेरिकी सेना इस हमले को तरीनकोट शहर के करीब बुधवार की रात को अंजाम दिया. अफगान नेशनल पुलिस मलिक ज़ैनुल्ला ने कहा कि अमेरिकी हमले तालिबानी आतंकियों को संभलने का मौका नहीं दिया गया. इस हमले में अब तक 25 तालिबानी आतंकियों की मौत हो गई जबकि करीब 2 दर्जन घायल हैं.

Advertisement

एक तालिबानी नेता भी ढेर
अफगानी सुरक्षाबलों की मानें तो इस हमले में एक तालिबानी आतंकियों का नेता भी ढेर हो गया. इलके अलावा हमले में भारी मात्रा में तालिबानियों के वाहन में क्षतिग्रस्त हो गए हैं. हमले से कई वाहन जलकर खाक हो गए. गौरतलब है कि अमेरिकी हमले में पिछले एक महीने में 50 से ज्यादा तालिबान आतंकवादी ढेर हो चुके हैं.

आतंकवाद के खिलाफ अफगानिस्तान का बड़ा कदम
वहीं तालिबान आतंकियों के खिलाफ अफगान सेना की कार्रवाई लगातार जारी है. इस कड़ी में फांसी की सजा सुनाई जा चुकी तालिबान आतंकियों को अफगानिस्तान सरकार से काबुल हमले के बाद फांसी के फंदे से लटकाने का आदेश दे दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement