Advertisement

अफगानिस्तान में हेलमंद के संगिन पर तालिबान का कब्जा

अफगानिस्तान में तालिबान ने दावा किया है कि दक्षिणी सूबे हेलमंद के संगिन पर उनका कब्जा हो गया है. तालिबान का दावा है कि संगिन का केंद्रीय इलाका उनके कब्जे में है. संगिन के पुलिस मुख्यालय और दूसरे सरकारी भवनों को पिछले दो दिनों से चरमपंथियों ने घेर रखा था.

सांगिन की मुख्य इमारतों पर तालिबान का नियंत्रण सांगिन की मुख्य इमारतों पर तालिबान का नियंत्रण
संदीप कुमार सिंह
  • काबुल,
  • 22 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 10:03 AM IST

अफगानिस्तान में तालिबान ने दावा किया है कि दक्षिणी सूबे हेलमंद के संगिन पर उनका कब्जा हो गया है. तालिबान का दावा है कि संगिन का केंद्रीय इलाका उनके कब्जे में है. संगिन के पुलिस मुख्यालय और दूसरे सरकारी भवनों को पिछले दो दिनों से चरमपंथियों ने घेर रखा था.

सांगिन हेलमंद की राजधानी लश्कर गाह में ही स्थित है. एक दिन पहले ही प्रांत के डिप्टी गवर्नर मुहम्मद जन रसूलयार ने सांगिन पर तालिबान के कब्जे को लेकर फेसबुक पर राष्ट्रपति अशरफ गनी को आगाह करते हुए मदद की गुहार लगाई थी.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक पुलिस मुख्यालय में आतंकियों से मोर्चा ले रहे जवान शहर के बाहर स्थित सैन्य ठिकाने में चले गए. लेकिन वहां भी सुरक्षाबलों और तालिबान लड़ाकों के बीच भीषण मुठभेड़ चल रही है. नेशनल यूनिटी सरकार के मुख्य कार्यकारी अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने देश के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी कदम उठाने की जानकारी दी है.

इससे पहले तालिबान ने राजधानी काबुल के बाहर बगराम हवाई अड्डे पर आत्मघाती हमला किया था. हमले में छह अमेरिकी सैनिक मारे गए थे. अमेरिकी सरकार का कहना है कि वो अफगानिस्तान की जनता का समर्थन करती रहेगी. बगराम हमला पिछले दिनों में हुए बड़े चरमपंथी हमलों में से एक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement