Advertisement

जम्मू-कश्मीर: सरकार बनाने के मुद्दे पर BJP-PDP की बातचीत फेल, बीजेपी बोली- नहीं मानेंगे शर्तें

बीजेपी नेता राम माधव ने कहा कि वह पहले जैसी स्थिति चाहते हैं फिलहाल सरकार बनाने को लेकर बातचीत जारी है.

बीजेपी नेता राम माधव बीजेपी नेता राम माधव
ब्रजेश मिश्र
  • श्रीनगर,
  • 18 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST

जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी और पीडीपी के बीच शुक्रवार को हुई बातचीत एक बार फिर बेनतीजा रही. सूत्रों के मुताबिक, दोनों पार्टियों में फिलहाल कोई सहमति नहीं बन पाई है.

बीजेपी नेता राम माधव ने कहा कि वह पहले जैसी स्थिति चाहते हैं फिलहाल सरकार बनाने को लेकर बातचीत जारी है. उन्होंने कहा, 'हम चाहते हैं कि मुफ्ती मोहम्मद सईद के समय जो सहमति बनी थी, वो बरकरार रहे.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि सरकार बनाने को लेकर किसी तरह की शर्त मानने को कोई औचित्य नहीं है. एक बार सरकार बन जाएगी, उसके बाद मुद्दों पर चर्चा होती रहेगी. जैसे पहले भी सरकार केंद्र के सामने मुद्दे उठाती रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement