Advertisement

देखें: फिल्म 'तमाशा' में दीपिका और रणबीर कपूर के गानों की मेकिंग

दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म 'तमाशा' का बॉलीवुड फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. इम्तियाज अली के निर्देशन मे बनी इस फिल्म का हाल ही में शानदार गाना मटरगश्ती रिलीज हुआ है. अभी फिल्म के बाकी मजेदार गानें भी जल्द रिलीज होने को तैयार हैं.

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म 'तमाशा' का बॉलीवुड फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. इम्तियाज अली के निर्देशन मे बनी इस फिल्म का हाल ही में शानदार गाना मटरगश्ती रिलीज हुआ है. अभी फिल्म के बाकी मजेदार गानें भी जल्द रिलीज होने को तैयार हैं.

फिल्म के मेकर्स ने हाली ही में इस फिल्म के दिलचस्प गानों की मेकिंग सोशल मीडिया पर शेयर की है. फिल्म मेकर्स फिल्म के Wat Wat Wat गाने की मेकिंग का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है.

Advertisement

wat wat गाने के अलावा फिल्म के दो और गाने हीर तो बड़ी सैड है और अगर तुम साथ हो की भी शानदार मेकिंग शेयर की गई है. हीर तो बड़ी सैड है गाने में पंजाबी कल्चर की झलक नजर आ रही है जिसमें पंजाब लोक गायकी भी शामिल है. वहीं फिल्म के गाने अगर तुम साथ हो को स्लो और मैलॉडी सॉन्ग कहा जा सकता है.

अगर तुम हो में दीपिका और रणबीर पर फिल्माया गया इमोशनल गाना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement