Advertisement

BJP की तमिलनाडु इकाई के महासचिव की हत्या

भारतीय जनता पार्टी की तमिलनाडु इकाई के महासचिव वी रमेश की बीती रात सलेम में उनके आवास के निकट अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी.

वी रमेश वी रमेश
aajtak.in
  • सलेम (तमिलनाडु),
  • 20 जुलाई 2013,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST

भारतीय जनता पार्टी की तमिलनाडु इकाई के महासचिव वी रमेश की बीती रात सलेम में उनके आवास के निकट अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी.

पुलिस ने बताया कि 52 वर्षीय रमेश उर्फ ऑडिटर रमेश पर धारदार हथियारों से हमला किया गया, जिसके कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि हमलावरों की पहचान करने और हमले के पीछे के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.

Advertisement

रमेश तमिलनाडु में पार्टी के दूसरे ऐसे वरिष्ठ नेता हैं, जिनकी पिछले नौ महीनों में हत्या हुई है. गौरतलब है कि इससे पहले अक्टूबर 2012 में बीजेपी के राज्य चिकित्सा विंग के सचिव डॉ. वी अरविंद की हत्या कर दी गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement