Advertisement

तमिलनाडु पुलिस ने किया कट्टरपंथी मॉड्यूल का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार

खुफिया विभाग ने खुलासा किया है कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से कुछ के खिलाफ तमिलनाडु में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के मामले दर्ज हैं. वहीं कुछ सनसनीखेज हत्याओं में भी शामिल थे.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
शालिनी मारिया लोबो/aajtak.in
  • चेन्नई,
  • 09 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:25 AM IST

  • सांप्रदायिक हिंसा और हत्याओं से जुड़े तार
  • पुलिस ने बरामद किए हथियार और बारूद

तमिलनाडु पुलिस के खुफिया विभाग ने कट्टरपंथी नेटवर्क से जुड़े मॉड्यूल का पर्दाफाश कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उग्रवादी विचारधारा से जुड़े तीन लोगों को कर्नाटक पुलिस ने बेंगुलुरु से गिरफ्तार किया गया है. खुफिया विभाग के मुताबिक यह कट्टरपंथी तत्व देश के अलग-अलग हिस्सों में जिहाद भड़काने की कोशिश में थे. खुफिया विभाग का मानना है कि दिसंबर के तीसरे हफ्ते से यह लोग तमिलनाडु से गायब चल रहे थे.

Advertisement

देश भर में दशहत की साजिश

खुफिया विभाग ने खुलासा किया है कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से कुछ के खिलाफ तमिलनाडु में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के मामले दर्ज हैं. वहीं कुछ सनसनीखेज हत्याओं में भी शामिल थे. यही मॉड्यूल कर्नाटक में भी अपनी तरह के एक अन्य नेटवर्क के संपर्क में था और देश के अलग-अलग हिस्सों में अपने पैर पसारने की कोशिश में लगा हुआ थ.

बेंगुलुरु में इसी मॉड्यूल से जुड़े हनीफ खान (29), इमरान खान (32), मोहम्मद जैद (24) को मंगलवार के दिन गिरफ्तार किया गया था. इनके पास 3 पिस्टल और बारूद बरामद किया गया है. इन लोगों को चेन्नई की कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement