Advertisement

तमिलनाडु: निकाय चुनाव में DMK ने बनाई बढ़त, पहली बार ट्रांसजेंडर जीता

राज्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात के बाद  DMK अध्यक्ष एमके स्टालिन ने कहा कि मतगणना के समापन के बाद भी रिजल्ट घोषित नहीं किए गए हैं. डीएमके जीत गई है, लेकिन रिजल्ट घोषित नहीं किए जा रहे हैं.

फाइल फोटो फाइल फोटो
अक्षया नाथ
  • चेन्नई,
  • 03 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:49 AM IST

  • 27 और 30 दिसंबर को हुआ था मतदान
  • मतगणना के लिए 315 सेंटर्स बनाए गए

तमिलनाडु में 27 और 30 दिसंबर को हुए स्थानीय निकाय चुनाव के परिणाम कुछ देर में साफ हो जाएंगे. फिलहाल वोटों की गिनती जारी है. तमिलनाडु में 313 पंचायतों के लिए मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हुई. तमिलनाडु में निकाय चुनाव की मतगणना के लिए 315 सेंटर्स बनाए गए हैं, जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

Advertisement

शुक्रवार को होगी सुनवाई

मद्रास हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति एम सत्यनारायणन ने परिणामों की घोषणा के संबंध में DMK की याचिका पर सुनवाई की. पार्टी ने पहले आरोप लगाया था कि जिन सीटों पर उसने जीत हासिल की है, उनके नतीजे घोषित नहीं किए जा रहे हैं. वहीं, कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई शुक्रवार करेगा. कोर्ट ने राज्य चुनाव आयोग को मतगणना प्रक्रिया और उसके बाद इस्तेमाल किए जाने वाले सीसीटीवी की संख्या के बारे में एक हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया है.

राज्य चुनाव आयुक्त से मिले स्टालिन

राज्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात के बाद  DMK अध्यक्ष एमके स्टालिन ने कहा कि मतगणना के समापन के बाद भी रिजल्ट घोषित नहीं किए गए हैं. डीएमके जीत गई है, लेकिन रिजल्ट घोषित नहीं किए जा रहे हैं.  अब तक की मतगणना में DMK पंचायत संघ के सदस्य पद के लिए 5067 सीटों में से 344 पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं, जिला पंचायत में 515 वॉर्ड सदस्य पदों पर DMK  और AIADMK 134 सीटों पर लीड बनाए हुए है. 

Advertisement

ए. रिया ने 950 मतों से दर्ज की जीत

डीएमके के एक ट्रांसजेंडर उम्मीदवार ए. रिया ने थिरुचेंगोडे संघ में चुनाव लड़ा, उन्होंने 950 मतों के अंतर से चुनाव जीता. मदुरै के अट्टापट्टी में 79 वर्षीय वीरमल को ग्रामपंचायत अध्यक्ष पद के लिए स्थानीय निकाय चुनाव में विजेता घोषित किया गया. कृष्णागिरि की केएन थोतिपंचायत में 21 साल के निर्दलीय उम्मीदवार जयसंध्या रानी ने जीत दर्ज की. वे एक कॉलेज छात्रा हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement