Advertisement

तमिलनाडु से चुनाव पूर्व अब तक 92 करोड़ रुपये जब्त

तमिलनाडु में महज एक हफ्ते से भी कम समय में होने जा रहे मतदान से पहले चुनाव आयोग की ओर नियुक्त कालाधन निगरानी टीमों ने राज्य में 92 करोड़ रुपये नकद जब्त किया है.

अमित कुमार दुबे/रोहिणी स्‍वामी
  • चेन्नई,
  • 10 मई 2016,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST

तमिलनाडु में महज एक हफ्ते से भी कम समय में होने जा रहे मतदान से पहले चुनाव आयोग की ओर नियुक्त कालाधन निगरानी टीमों ने राज्य में 92 करोड़ रुपये नकद जब्त किया है जो विधानसभा चुनाव वाले पांच राज्यों में से बरामद सर्वाधिक रकम है. इससे पहले 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान 25 करोड़ रुपये और 2011 के विधानसभा चुनाव के दौरान तमिलनाडु से 36 करोड़ रुपये बरामद हुए थे.

Advertisement

चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक तमिलनाडु में कुल 92 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं जो केरल में प्राप्त 22.54 करोड़ रुपये का करीब चार गुणा है. पुडुचेरी में 3.50 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं. पुडुचेरी, तमिलनाडु और केरल में 16 मई को विधानसभा चुनाव है.

तमिलनाडु में 16 मई को मतदान
आयकर विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि चुनाव वाले राज्यों में कुल नकद जब्ती 147.34 करोड़ की हुई. कुछ मामलों में नकद के असलियत और उसके वैध उद्देश्य का पता लगाने के बाद नकद वापस किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कर विभाग अवैध नकद के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए अन्य एजेंसियों की प्रवर्तन टीमों के साथ मिलकर तमिलनाडु में कड़ी नजर रखे हुए हैं. राज्य की 234 सदस्यीय विधानसभा के लिए 16 मई को एक चरण में मतदान है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement