Advertisement

तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 3 लोगों की मौत, 4 घायल

पटाखे की फैक्ट्री में धमाके की घटना कम होने का नाम नहीं ले रही. पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले और यूपी के शामली के पटाखा फैक्ट्री में धमाका होने के बाद अब तमिलनाडु के विरुधनगर में पटाखे की एक फैक्ट्री में धमाका हुआ है.

4 दिन पहले जयपुर में पटाखे की एक दुकान में आग लग गई थी (फाइल-PTI) 4 दिन पहले जयपुर में पटाखे की एक दुकान में आग लग गई थी (फाइल-PTI)
शालिनी मारिया लोबो
  • विरुधनगर ,
  • 19 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:28 PM IST

  • धमाके के समय यूनिट में 30 लोग कर रहे थे काम
  • धमाके के कारण आसपास के 3 शेड तबाहः पुलिस

तमिलनाडु के विरुधनगर में पटाखे की एक फैक्ट्री में धमाका होने से 3 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में 65 साल की एक महिला भी शामिल है. इस धमाके में 4 और लोग घायल हुए हैं. इन घायलों को पास के सतुर के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

Advertisement

जिस समय धमाका हुआ उस दौरान वहां फैक्ट्री में करीब 30 लोग काम कर रहे थे. धमारा एक शेड में हुआ जहां केमिकल को मिलाया जा रहा था और उसे पैक किया जा रहा था.

धमाके के बाद पुलिस का कहना है कि इस धमाके की वजह से 3 शेड तबाह हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

इससे 4 दिन पहले जयपुर में भी पटाखे की एक दुकान में भी आग लगने से हड़कंप मच गया था. आग लगने की यह घटना जयपुर की इंदिरा मार्केट में हुई. आग लगते ही एक के बाद एक पटाखों की दुकान इसकी चपेट में आती गईं, पूरा इलाका पटाखों की आवाज से गूंज उठा. फिर पूरे बाजार में आग फैल गई.

इसे भी पढ़ें--- शामली की पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 3 महिलाओं सहित 5 की दर्दनाक मौत

Advertisement

धार्मिक जुलूस में विस्फोट में 2 मरे

इसी तरह इस महीने की शुरुआत में 8 फरवरी को पंजाब के तरनतारन जिले में एक धार्मिक जुलूस के दौरान पटाखों में हुए विस्फोट के चलते 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 11 अन्य घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें--- पश्चिम बंगाल: पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 5 लोगों की मौत

पुलिस के अनुसार, नगर कीर्तन के दौरान एक ट्रैक्टर-ट्रेलर में रखे पटाखों में विस्फोट हो गया. पुलिस महानिरीक्षक, बॉर्डर रेंज, एसपीएस परमार ने कहा कि धमाके में 2 लोग मारे गए और करीब 11 लोग घायल हो गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि विस्फोट उस समय हुआ जब एक जलते हुए पटाखे से निकली चिंगारी और वह ट्रैक्टर-ट्रेलर पर जा गिरी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement