Advertisement

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर ने की खुदकुशी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक एक्टर ने सुसाइड कर लिया है. उनका नाम ससिकुमार है. वे कॉलीवुड सिनेमा के स्टार थे और टीवी इंडस्ट्री में भी काम कर चुके थे.

साउथ इंडस्ट्री के एक्टर ससिकुमार ने की सुसाइड साउथ इंडस्ट्री के एक्टर ससिकुमार ने की सुसाइड
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST

फिल्म इंडस्ट्री और मॉडलिंग की दुनिया दूर से भले ही चकाचौंध से भरी लगती हो मगर इसका एक ऐसा पहलू भी है जो इससे बिल्कुल हट कर है. कई बार ऐसी खबरें सामने आती हैं जो दिल दहला देती हैं. अब ऐसा ही एक वाक्या सामने आया है. साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक एक्टर ने सुसाइड कर लिया है. उनका नाम ससिकुमार है. वे कॉलीवुड सिनेमा के स्टार थे और टीवी इंडस्ट्री में भी काम कर चुके थे.

Advertisement

मामला बीते गुरुवार का है. ससिकुमार का शव जोलारपेट्टाई (Jolarpettai) रेलवे स्टेशन के पास एक पेड़ पर लटका हुआ मिला. फिलहाल मामले की तहकीकात चल रही है और सुसाइड करने की वजह सामने नहीं आई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक वालासारावक्कम (Valasaravakkam) में रहने वाले ससिकुमार ने अपनी पत्नी को बताया था कि वे एक ट्रिप पर बेंगलुरु जा रहे हैं. उन्होंने वेल्लोर के लिए बस की मगर वे Ambur में ही रुक गए. इसके बाद वे जोलारपेट्टाई (Jolarpettai) गए और वहां पर उन्होंने सुसाइड कर लिया.

पत्नी भी हैं एकट्रेस

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स की मानें तो जब लोगों की नजर ससिकुमार के शव पर पड़ी तब लोगों ने जाकर इसकी जानकारी पुलिस को दी. अभी गहराई से मामले की छानबीन चल रही है मगर ऊपरी खोजबीन में ऐसा बताया जा रहा है कि एक्टर पैसों की वजह से डिप्रेशन में था. एक्टर के घर में अब उनकी पत्नी राघवी और एक बेटी है. बता दें कि ससिकुमार की पत्नी भी टीवी का चर्चित नाम हैं और रजनीकांत की मूवी Raja Chinna Roja में भी नजर आ चुकी हैं. वैसे तो ससिकुमार टीवी एक्टर थे, मगर वे कई सारी तमिल फिल्मों में भी नजर आ चुके थे. उन्होंने एक कैमरामैन के तौर पर भी काम किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement