Advertisement

जयललिता के आखिरी दिनों का वीडियो सामने आने से बवाल

चेन्नई की आरके नगर सीट पर उपचुनाव से एक दिन पहले तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के आखिरी दिनों का एक वीडियो सामने आया है. ये वीडियो दिनाकरण गुट की तरफ से जारी किया गया है.

जयललिता के आखिरी दिनों का आया वीडियो जयललिता के आखिरी दिनों का आया वीडियो
केशवानंद धर दुबे
  • चेन्नई,
  • 20 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

दक्षिण की राजनीति में एक बार फिर दिलचस्प मोड़ आया है. गुरुवार को चेन्नई की बहुचर्चित आरके नगर सीट पर उपचुनाव होना है. लेकिन इससे पहले ही दिनाकरण गुट ने एक इमोशनल चाल चल दी है. गुट की ओर से तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता का अंतिम दिनों का वीडियो जारी किया गया है. जिसपर सियासत गर्मा गई है. हालांकि, चुनाव आयोग ने इस वीडियो का प्रसारण करने से मना कर दिया है.

Advertisement

निधन से पहले जयललिता काफी दिनों तक अपोलो अस्पताल में भर्ती थीं, ये वीडियो तभी का है. वीडियो में जयललिता अस्पताल में अपने रूम में बैड पर बैठी हुई हैं, और कुछ पी रही हैं.

वीडियो जारी होने के बाद चुनाव आयोग भी हरकत में आ गया है. चुनाव आयोग ने दिनाकरण गुट के खिलाफ कार्रवाई करने के संकेत दिए हैं. इंडिया टुडे से बात करते हुए तमिलनाडु के चुनाव आयुक्त राजेश लखोनी ने कहा कि यह आचार संहिता का बड़ा उल्लंघन है, इस वीडियो को टेलिकास्ट नहीं किया जाना चाहिए.

बता दें कि आरके नगर जयललिता की सीट हुआ करती थी. गुरुवार को यहां उपचुनाव होने हैं. उपचुनाव में 59 प्रत्याशी अखाड़े में हैं लेकिन मुख्य रूप से मुकाबला मधुसूदनन, मरूथुगनेश और दिनाकरण के बीच है. इस सीट पर मतदान 21 दिसंबर को कराया जाएगा और मतों की गिनती 24 दिसंबर को होगी.

Advertisement

इस सीट के लिए होने वाले उपचुनाव को 17 महीने पुरानी अन्नाद्रमुक सरकार का संभवत: रिपोर्ट कार्ड माना जा रहा है. बता दें कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं जयललिता के निधन के बाद से ये सीट खाली थी.

अपोलो अस्पताल में कराया था भर्ती

आपको बता दें कि जयललिता को पिछले साल 22 सितंबर को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जयललिता करीब 75 दिन अस्पताल में भर्ती रहीं. इसके बाद पांच दिसंबर को उनका निधन हो गया. उन्हें चेन्नई के मरीना बीच पर एआईएडीएमके के संस्थापक और जया के मेंटर एमजीआर की समाधि‍ के पास दफना दिया गया था. शशिकला ने एक ब्राह्मण पुजारी की मदद से अंतिम अनुष्ठानों को पूरा किया और जयललिता को दफन किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement