Advertisement

आज दिल्ली पहुंचेगी तमिलनाडु की जंग, राष्ट्रपति से मिलेगा विपक्ष

DMK, कांग्रेस समेत लेफ्ट पार्टियां गुरुवार सुबह 11 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से राज्य के राजनीतिक हालात को लेकर मुलाकात करेंगी. विपक्षी पार्टियां राष्ट्रपति से राज्य में फ्लोर टेस्ट करवाने की अपील कर सकती है.

राष्ट्रपति से मिलेगा विपक्ष राष्ट्रपति से मिलेगा विपक्ष
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली/चेन्नई,
  • 31 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 8:25 AM IST

पिछले काफी समय से चल रही तमिलनाडु की सत्ता की जंग अब गुरुवार को दिल्ली पहुंचेगी. DMK, कांग्रेस समेत लेफ्ट पार्टियां गुरुवार सुबह 11 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से राज्य के राजनीतिक हालात को लेकर मुलाकात करेंगी. विपक्षी पार्टियां राष्ट्रपति से राज्य में फ्लोर टेस्ट करवाने की अपील कर सकती है.

बता दें कि दिनाकरण गुट के 19 विधायकों के समर्थन वापस लेने से पलानीस्वामी सरकार अल्पमत में है, इसके अलावा EPS-OPS गुट के कई विधायक लगातार बागी हो रहे हैं. गुरुवार को राष्ट्रपति से मिलने वाले नेताओं में कांग्रेस की ओर से आनंद शर्मा, लेफ्ट की ओर से डी. राजा, सीताराम येचुरी समेत अन्य नेता शामिल हो सकते हैं.

Advertisement

वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री ई. पलानीस्वामी ने गुरुवार को ही अपने विधायकों की बैठक बुलाई है. बैठक से पहले पलानीस्वामी ने कहा कि हम लोग अम्मा के दिखाए हुए रास्ते पर चल रहे हैं. पलानीस्वामी लगातार आवश्यक आंकड़े होने का दावा कर रहे हैं.

बता दें कि लगातार बदल रहे हालातों के बीच AIADMK का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी मिला था. गौरतलब है कि तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की मौत के बाद पार्टी दो गुटों में बंट गई थी. लेकिन हाल ही में दोनों धड़े एक हुए, जिसके बाद ई. पलानीस्वामी मुख्यमंत्री पद पर बरकरार रहे. और ओ. पन्नीरसेल्वम को उपमुख्यमंत्री बनाया गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement