Advertisement

तमिलनाडुः जयललिता की सीट पर होगा उपचुनाव, थमा प्रचार का शोर

इस चुनाव प्रचार के दौरान स्टालिन और उनके धुर विरोधी एवं एमडीएमके के संस्थापक वाइको ने कई वर्षों में पहली बार मंच साझा किया. शहर के इस विधानसभा क्षेत्र पर जीत हासिल करने के लिए विपक्ष एकजुट है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
केशवानंद धर दुबे
  • चेन्नई,
  • 19 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन के बाद खाली हुई आर के नगर विधानसभा निर्वाचन सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार आज यानि की मंगलवार को शाम पांच बजे समाप्त हो गया.

इस सीट के लिए 21 दिसंबर को होने वाले उपचुनाव को 17 महीने पुरानी अन्नाद्रमुक सरकार का संभवत: रिपोर्ट कार्ड माना जा रहा है. बता दें कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं जय ललिता के निधन के बाद ये सीट खाली थी.

Advertisement

इन शीर्ष नेताओं ने किया किया चुनाव प्रचार

आर के नगर सीट पर उपचुनाव के लिए विभिन्न दलों के शीर्ष नेताओं ने चुनाव प्रचार किया. इनमें मुख्यमंत्री के पलानीसामी, उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम, द्रमुक नेता एम के स्टालिन और अन्नाद्रमुक के दरकिनार किए गए नेता टी टी वी दिनाकरण शामिल हैं.

सभी राजनीतिक दल इस चुनाव में अपनी छाप छोड़ना चाहते हैं. यह चुनाव सबके लिए प्रतिष्ठा का विषय बन चुका है क्योंकि पहले जयललिता इस सीट का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. पिछले साल दिसंबर में उनके निधन के बाद इस सीट के रिक्त होने के कारण यहां उपचुनाव कराया जा रहा है.

जीत हासिल करने के लिए  विपक्ष एकजुट

इस चुनाव प्रचार के दौरान स्टालिन और उनके धुर विरोधी एवं एमडीएमके के संस्थापक वाइको ने कई वर्षों में पहली बार मंच साझा किया. शहर के इस विधानसभा क्षेत्र पर जीत हासिल करने के लिए विपक्ष एकजुट है.

Advertisement

कांग्रेस, वीसीके और वाम दलों समेत कई विपक्षी दलों ने द्रमुक उम्मीदवार एन मरूथुगणेश को अपना समर्थन दिया है. दिनाकरण इस सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. दिनाकरण ने आशा जताई है कि वह अन्नाद्रमुक प्रत्याशी ई मधुसूदनन और द्रमुक के खिलाफ बड़ा उलटफेर कर सकते हैं.

बता दें कि उपचुनाव में 59 प्रत्याशी अखाड़े में हैं लेकिन मुख्य रूप से मुकाबला मधुसूदनन, मरूथुगनेश तथा दिनाकरण के बीच है. इस सीट पर मतदान 21 दिसंबर को कराया जाएगा और मतों की गिनती 24 दिसंबर को होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement